बैतूल का कारगिल से कच्चें धागों का पक्का नाता 527 शहीद जवानों के स्मारक के लिए हर वर्ष जाएगी राखी

RAKESH SONI

कारगिल दिवस विशेष                

बैतूल का कारगिल से कच्चें धागों का पक्का नाता

527 शहीद जवानों के स्मारक के लिए हर वर्ष जाएगी राखी

बैतूल। 23 वर्ष पहले जिले की बेटियों ने कारगिल युद्ध के बाद देश के जवानों की हौसला अफजाई का संकल्प लिया था। देश की सरहदों पर तैनात देश के जवानों के साथ इसी संकल्प के तहत प्रतिवर्ष बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति रक्षा बंधन का पर्व मना रही है। कारगिल युद्ध के बाद पहला मौका था जब 2021 में रक्षाबंधन के दिन समिति ने करगिल विजय स्मारक में शहीदों की प्रतिमाओं को रक्षाबंधन के पर्व पर तिलक लगाकर राखी समर्पित की थी। अब संस्था प्रतिवर्ष द्रास सेक्टर को 527 शहीदों के लिये राखी हर 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस को पोस्ट करेगी। इसके अलावा द्रास सेक्टर व विजय स्मारक पर तैनात सैनिकों की कलाई पर भी बैतूल की बहनों की राखी सजेगी।

आजादी के अमृत महोत्सव पर कारगिल भेजेंगे तिरंगा राखी

समिति अध्यक्ष गौरी पदम ने बताया कि वर्ष 2021 में उनके दल ने द्रास क्षेत्र में करगिल विजय स्मारक में स्थापित कैप्टन विक्रम बत्रा, ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय कुमार, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे कैप्टन एन केंगुरूज़, मेजर सोनम वान्गचुक, मेजर विवेक गुप्ता, मेजर पद्मपानी आचार्य, लेफ्टिनेंट बलवान सिंह, नायक दिगेन्द्र कुमार की प्रतिमाओं को राखियां समर्पित की थी। कारगिल के योद्धाओं से बैतूल का कच्चे धागे से पक्का नाता जुड़ गया है। जिसे हमेशा निभाया जायेगा। इस वर्ष देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में 527 शहीदों के लिये समिति तिरंगा राखी समर्पित करेगी। यह राखियां कारगिल दिवस पर पोस्ट की जायेगी। गौरतलब है इस साल 11 अगस्त को समिति सिक्किम के लिंगडम में तैनात आइटीबीपी के जवानों के साथ राखी पर्व मनाएगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!