पारसडोह से मिलेगा बैतूल को 1.00 मि.घनमीटर पेयजल

RAKESH SONI

पारसडोह से मिलेगा बैतूल को 1.00 मि.घनमीटर पेयजल।

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैतुल। जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 के कार्यपालन यंत्री श्री ए.के. देहरिया ने बताया कि बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैतूल की मांग अनुसार पारसडोह मध्यम परियोजना से 1.00 मि. घनमीटर पानी बैतूल शहर को पेयजल हेतु दिए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैतूल शहर के पेयजल हेतु पारसडोह मध्यम परियोजना से 1.00 मि.घनमीटर पानी छोड़ा जाएगा, जो लगभग 50 किमी की दूरी तय कर घोघरी एवं मेंढा परियोजना से क्रॉसिंग कर नगरपालिका द्वारा निर्मित बैराज में संग्रहित होगा। इससे भीषण गर्मी में बैतूल शहर को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!