सलोनी धुर्वे के गोल से बैतूल विजय
हरदा / बैतूल । 66 वीं संभाग स्तरीय अंडर 14 बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता हरदा में आयोजित हुई जिसमें बैतूल ने नर्मदापुरम को 2-0 से हराया जिसमें सलोनी धुर्वे ने दो गोल मारे इसके बाद फाइनल मैच हरदा से खेला गया जिसमें बैतूल ने हरदा को 1-0 से हराकर फाइनल में विजय में हुई इस मैच में भी सलोनी धुर्वे के 2 गोल के साथ-साथ सलोनी धुर्वे ने पूरी प्रतियोगिता में तीन गोली मारे इस टीम के कोच नवनीत पवार ने बताया की ये पहली बालिका वर्ग में फुटबॉल की टीम विजय हुई है खिलाडीयों को जिला शिक्षा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, खेल अधिकारी धर्मेंद्र पवार,नरेंद्र ठाकुर,भाजपा खेल प्रकोष्ठ रवि लोट,शारिक खान,नितेश राजपुत,टीम के मेनेजर कृष्णा उईके ने बधाई दी
Advertisements
Advertisements