Betul samachar: मोहदा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
बैतुल। कसभा आम चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है, इस तारतम्य में संपूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाकर चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है, चुनाव को प्रभावित करने में अवैध शराब का बड़ी मात्रा में उपयोग किया जाता है इसी कारण से अवैध शराब पर पुलिस की विशेष नजर होती है, दिनांक 17/04/24 को मोहदा थाना प्रभारी श्री नेपाल सिंह ठाकुर को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि विनय आर्य निवासी हिडली भीमपुर के द्वारा मारुति 800 कार क्रमांक MP04HC2065 में अवैध शराब लेकर ग्राम पिपरिया तरफ से आ रहा है थाना प्रभारी मोहदा द्वारा तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया व पुलिस टीम लेकर तुरंत मुस्तैदी से संगवानी जोड़ पर पहुंच कर सूचना की तस्दीक हेतु घात लगाकर उक्त वाहन के आने की प्रतीक्षा करने लगे जैसे ही उक्त हुलिए का वाहन आते दिखा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका पुलिस टीम को देखकर उक्त वाहन चालक विनय आर्य गाड़ी रोक कर रात अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया पुलिस द्वारा साक्षियो के समक्ष वाहन मारुति 800 कार क्रमांक MP04HC2065 को चेक किया जिसमे खाकी रंग की 14 पेटियों में ऑफिसर चॉइस कंपनी की व्हिस्की के प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर 180 एमएल की कुल 672 क्वार्टर में 120 लीटर 960 मिलीलीटर कुल कीमती 100800 रुपए की एवं वाहन मारुति 800 कार क्रमांक MP04HC2065 कीमती 90000 को पुलिस द्वारा साक्षियों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया बाद वाहन मय अवैध शराब के थाने लाकर मालखाना जमा किया गया एवं आरोपी विनय आर्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा उनि नेपाल सिंह ठाकुर, प्रआर रोहित टेकाम, आर रेशम की मुख्य भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements