Betul samachar: न्यूनतम वेतन को शीघ्र लागू करने भारतीय मजदूर संघ ने भरी हुंकार

RAKESH SONI

Betul samachar: न्यूनतम वेतन को शीघ्र लागू करने भारतीय मजदूर संघ ने भरी हुंकार

Betul / sarni। भारतीय मजदूर संघ के, प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर, प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर के निर्णय के अनुसार, मध्य प्रदेश के सभी जिला केंद्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री के नाम से कलेक्टर के द्वारा ज्ञापन दिया गया, नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा ने बताया कि, मुख्य मांगे जैसे श्रम विभाग के द्वारा कर्मचारी एवं श्रमिकों के लिए, मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार अप्रैल 2024 से न्यूनतम वेतन पुनरीक्षित कर जारी की गई थी,परंतु कुछ निजी कंपनियों के आपत्ती लेने पर श्रम विभाग द्वारा इस पर रोक लगा दी गई है,जिससे इसके लागू होने में व्यवधान उत्पन्न हुआ है, प्रदेश सरकार का यह दायित्व बनता है कि,श्रमिकों के अधिकार को सुरक्षित किए जाएं एवं न्यूनतम वेतनमान को तत्काल लागू किया जाए,और सभी विनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए,एवं मानदेय कर्मचारी को भी नियमित किया जाए, जैसे मांगों को लेकर आज जिला केंद्र पर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया, इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश मंसूरिया,जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड, उपाध्यक्ष राकेश नामदेव,सचिव निराकार सागर,अमला इकाई अध्यक्ष प्रमोद बैसवार, इकाई सचिव नरेंद्र चौकीकर, बैतूल इकाई प्रमोद, बैतूल बाजार हरि पवार, कामदेव सोनी,अनिल लिलोरे,और सैकड़ो की संख्या में जिले के सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!