Betul samachar: जिनकी वजह से दौड़ रहे जिदंगी बचाने ऑटो एम्बुलेंस के पहिए
डॉक्टर, बिल्डर्स, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की वजह से जारी है भलाई की सप्लाई।
बैतूल। जिले में बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के जीवन रक्षक प्रकल्प ऑटो एम्बुलेंस योजना के सफल क्रियान्वयन में जहां प्रशासनिक तंत्र का सहयोग प्राप्त हो रहा है वहीं जिले के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी, बिल्डर्स एवं विभिन्न सेवाभावी नागरिकों के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है जिसकी वजह से ऑटो एम्बुलेंस के पहिए दौड़ रहे है। अपने जन्मदिन पर विगत दिनों डॉ नूतन राठी, डॉ दीप साहू द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई जिससे करीब 25 दुर्घटनाओं में घायलों को हास्पीटल पहुंचाने वाले ऑटो एम्बुुलेंस चालकों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। आज बालाजी एसोसिएट के संचालक अनिल खवसे ने अपने जन्म दिन के अवसर पर 12 अप्रैल को सहयोग राशि संस्था अध्यक्ष गौरी पदम एवं सह सचिव ईश्वर सोनी को भेंट की गई। इसके अलावा जिले के पूर्व ट्रेजरी ऑफिसर नितेश उईके द्वारा भी सेवा एवं जीवन रक्षा के इस प्रकल्प में प्रतिवर्ष सहयोग किया जा रहा है।
900 से अधिक घायल-32 शवों का परिवहन कर चुके है ऑटो एम्बुलेंस चालक
बैतूल का यह सेवा प्रकल्प वर्ष 2016 में प्रारंभ किया गया था। अब तक इस योजना से जुड़े ऑटो एम्बुलेंस चालकों ने 900 से अधिक घायलों एवं 32 शवों का परिवहन कर मिसाल पेश की है। गौरतलब है कि शव परिवहन के लिए ऑटो एम्बुलेंस चालकों को प्रोत्साहन राशि विधायक हेमंत खण्डेलवाल के द्वारा प्रदाय की जाती है। संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष गौरी पदम, सचिव भारत पदम, सहसचिव ईश्वर सोनी, कोषाध्यक्ष जमुना पंडाग्रे ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।