Betul samachar: कोठीबाजार मंडल शक्तिकेन्द्र की बैठक सम्पन एवं सघन प्रचार का शुभारम्भ
घर घर जाकर प्रत्येक कार्यकर्ता को मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है – सुधा चंद्रा
बैतुल। भारतीय जनता पार्टी कोठी बाजार मंडल शक्ति केंद्र क्रमांक 1,2,3,4,5
के अंतर्गत शक्ति केंद्रों की बैठक की गई जिसमें शक्ति केंद्र क्रमांक 1 सुभाष शक्ति केंद्र के अंतर्गत
सुभाष वार्ड,दुर्गा,अर्जुन, मालवीय वार्ड
शक्ति केंद्र क्रमांक 2 शिवाजी शक्ति केंद्र के अंतर्गत शिवाजी वार्ड,किदवई वार्ड,गांधी वार्ड
शक्ति केंद्र क्रमांक 3 तिलक शक्ति केंद्र के अंतर्गत तिलक वार्ड,महावीर वार्ड,आजाद वार्ड,आर्यपुरा वार्ड,
शक्ति केंद्र क्रमांक 4 कृष्णपुरा शक्ति केंद्र के अंतर्गत कृष्णपुरा वार्ड,प्रताप,ओर इंद्रा वार्ड
5 मोती शक्ति केंद्र के अंतर्गत मोती वार्ड,अम्बेडकर वार्ड,देशबंधु वार्ड में
आज दिनांक 2/5/24 दिन गुरुवार को मंडल प्रभारी सुधा चंद्र मंडल अध्यक्ष विक्रम वेद की उपस्थिति में बुत समिति पन्ना समिति बुत अध्यक्ष पन्ना प्रमुख की संयुक्त बैठक कर सभी वार्डो का जनसंपर्क अभियान भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रत्यासी दुर्गादास उइके जी के समर्थन में प्रारंभ किया गया इस बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर 7 तारीख को अधिक से अधिक मतदान करने का अभियान आज से प्रारंभ करना है हर घर में हमें मतदाता पर्ची पहुंचानी है हर घर में हमें मोदी जी का प्रणाम करते हुए दुर्गादास उइके के पक्ष में मतदान करने की अपील करना है इसमें सभी बुत अध्यक्ष बुत समिति आज से ही अपनी सहभागिता निभाएं कोठी बाजार मंडल के यशस्वी मंडल अध्यक्ष विक्रम वेध ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज लगातार सभी शक्ति केंद्र में सभी वार्डों के वार्ड पार्षद बुत अध्यक्ष बुत समिति पन्ना समिति पन्ना प्रमुखों की शक्ति
केंद्र वार बैठक का ओआजन किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि सभी को घर-घर तक मोदी जी के प्रणाम को पहुचाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन करे और इसी तारीख में लगातार पांचो शक्ति केंद्र के वार्डों में आज सगन जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी गई है कार्यक्रम का आभार सभी शक्ति केंद्र के प्राभारियो के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन सभी शक्ति केंद्र के संयोजक ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक माथनकर, राजीव मिश्रा बालवीर मालवीय सतीश जौंधलेकर अरुण, श्रीवास्तव पवन शर्मा, कैलाश धोटे, श्रीमती कायम कावरे किरण खातरकर संतोष भलावी नरेंद्र हरसूल कल्पना धोटे, महेश राठौर, वर्षा बारस्कर तरुण ठाकरे, रघुनाथ लोखंडे,राजेश्वर सोनकपुरिया जी, क्षितिज शुक्ला जी एवं सभी श्रेष्ठ ज्येष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे….