Betul samachar: कोठी बाजार मंडल की शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक संपन्न।
अधिक से अधिक मतदान करना ही वर्तमान में पार्टी का प्रमुख लक्ष्य – सुधा चंद्रा
बैतुल। भारतीय जनता पार्टी कोठी बाजार मंडल की बैठक कोठी बाजार स्थित विजय सेवा न्यास कार्यालय में मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा,मंडल अध्यक्ष विक्रम वेद, लोकसभा निर्वाचन प्रमुख कैलाश घोटे की उपस्थिति में प्रारंभ की गई ,सर्वप्रथम पितृ पुरूष के छायाचित्र पर दीप प्रज्वल कर बैठक का शुभारंभ किया ।
इस बैठक को संबोधित करते हुए कोठी बाजार मंडल के प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि हम सभी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को इस बात का विशेष ध्यान देना है कि, हर बूथ पर बूथ अध्यक्ष बूथ समिति ,पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति को सक्रिय कर पन्ना प्रमुखों को प्रत्येक घर घर तक पहुंच कर अधिक से अधिक मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करना है ।
विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवम् पार्टी के प्रधानमंत्री को 400से अधिक सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है, इसलिए बैतूल हरदा हरसुद लोकसभा क्षेत्र से एक बड़ा कमल का फूल हम प्रधानमंत्री मोदी जी को समर्पित कर सकते हैं जब हम सभी कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर पार्टी की रीती नीतियों से आम नागरिकों को अवगत कराए।
कार्यक्रम का संचालन मंडल के यशस्वी अध्यक्ष विक्रम वेद ने किया ,मंडल अध्यक्ष ने सभी शक्ति केंद्र संयोजक ,शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ प्रभारी को अपने-अपने बूथों पर सक्रिय होकर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करी ।
इस बैठक में प्रमुख रूप से बालवीर मालवीया,सतीश झौझहेलकर,अरुण श्रीवास्तव ,प्रमोद राठौड़ ,दीपक श्रीवास्तव, दीपक माथनकर ,राजीव मिश्रा, नीतू पटेल , पवन शर्मा ,अतीत पवार, दीपक श्रीवास्तव, राहुल वादुकीले, क्षितिज शुक्ला,प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थितथे।