Betul samachar: अंतराज्यीय नाका दाबका पर गौवंश से भरे आयसर ट्रक को पकडा गया
बैतुल। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत अंतराज्यीय सीमा पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतू चैकिंग नाका लगाये गये है , आज दिनांक 27.04.2024 दाबका पांड्राघाटी नाका पर लगे को चैंकिग स्टाफ सउनि. हुकुम बिल्लोरे , आर. 04 विप्लव मिरासे द्वारा आयसर ट्रक MH 40 CM 6126 को चैक करने पर गौवंश भरा होना पाया गया , आयसर ट्रक तिरपाल से ढका होकर ट्रक में पीछे की ओर भूसे से भरी बोरियों को आड में गौवंश भरा होना पाया गया ,तिरपाल एवं भूसे से भरी बोरियों को हटाकर देखने पर आयसर वाहन में 52 नग गौवंश भरे होना पाया गया , आयसर वाहन में बैठे चालक साजिद अली पिता लियाकल अली उम्र 26 साल नि. क्रोनिका सिटी गाजियाबाद (उ.प्र.) एवं चालक के साथ मो.इरशाद पिता बाबूखान उम्र 34 साल नि. निवालिया थाना अकोदिया जिला शाजापूर (म.प्र.) के विरूद्ध अपराध धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि. , 11(1)(घ) पशु क्रुरता निवारण अधि. का पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण से आयसर वाहन ट्रक एवं गौवंश जप्त किया गया , आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया । जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर , चौकी प्रभारी मासोद उनि. बसंत अहके , सउनि. हुकुम बिल्लोरे ,सउनि. महेश धाकड, आर. 04 विप्लव मिरासे थाना आठनेर, आर. मेहमानशाह कवरेती , वन सुरक्षा श्रमिक विकास परते ,ओझाराम भलावी की भूमिका रही ।