Betul news: व्यापारी संघ की मांग पर गंज पुलिस चौकी पुन: प्रारम्भ विधायक ने जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख की घोषणा की

RAKESH SONI

Betul news: व्यापारी संघ की मांग पर गंज पुलिस चौकी पुन: प्रारम्भ
विधायक ने जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख की घोषणा की

बैतूल। गंज क्षेत्र में दो वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ी पुलिस चौकी को व्यापारियों की मांग पर 15 अगस्त को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुन: शुरू कर दिया गया है। व्यापारी संघ (कैट) के प्रचार सचिव राजेश मदान ने बताया कि जबसे पुलिस ग्राउंड के पास गंज थाने का शुभारंभ हुआ था तबसे पुलिस विभाग द्वारा गंज क्षेत्र में कई वर्षों से बनी पुलिस चौकी को स्टाफ की कमी के कारण बंद कर दिया गया था, जिसे व्यापारी संघ बैतूल की लगातार की गई मांग पर विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के द्वारा पुन: प्रारम्भ किया गया। जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया है और उम्मीद जताई कि उन्हें जान माल की सुरक्षा, हो रही चोरियों, अपराधों और अपराधियों पर भी अंकुश लग सकेगा। पुलिस विभाग के अनुसार चौकी में 6 पुलिस कर्मियों का स्टाफ रहेगा। जिसमें एक एएसआई व 5 अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहेंगे। श्री मदान ने बताया कि गंज चौकी के जीर्णोद्धार आदि के लिए विधायक हेमंत खंडेलवाल ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है जिनके सराहनीय प्रयासों से चौकी पुन: शुरू हो सकी है।
यह थे मौजूद
चौकी के शुभारंभ पर विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया का समस्त व्यापारियों ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक हेमंत खंडेलवाल, पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी शालिनी परस्ते, नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारसकर, गंज पार्षद विकास प्रधान, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, व्यापारी संघ (कैट) बैतूल के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव, किराना एवं जनरल व्यापारी संघ के अध्यक्ष बंटी मोटवानी, औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंजीत सिंह साहनी, पंजाबी समाज के अध्यक्ष कश्मीरलाल बतरा, संजय शुक्ला, व्यवसायी प्रवीण गुगनानी, राजा ठाकुर, बंटी आहूजा, धीरज हिराणी, मनोज मेहता, धर्मेंद्र मेहता, दीपक खुराना, दीपक सलूजा, डब्बू तलेड़ा, सत्यप्रकाश इदनानी, टिंकू पोपली, भूपेश सतीजा, बाबू आहूजा, बाकिर भाई सहित अन्य कई व्यापारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
TAGGED:
Share This Article
error: Content is protected !!