अखिल भारतीय विश्वकर्मा महसमा ट्रस्ट की बैतुल जिला इकाई का 30 अप्रेल 2022 को हुआ
भव्य शपथ ग्रहण समारोह एवं वरिष्ठ जनो का सम्मान एवं निशुल्क समाधान केन्द का उद्घाटन।
बैतुल। मध्य प्रदेश के बैतुल जिले में महासभा एवं विश्वकर्मा मनु पांचाल (लोहार) (लमाडा मंदिर के नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह विश्वकर्मा मंदिर मे आयोजित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राम अवध विश्वकर्मा भोपाल एवं अध्यक्षता श्री जीतू बालवीय बैतुल द्वारा की गई,
मोतीराम जेवणे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सारनी ओंकार नाथ मालवीय प्रदेश संगठन मंत्री बैतुल अनीता विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष (म,प्र) बैतूल अरुण कुमार मंसूरिया विभागीय अध्यक्ष नर्मदापुरम आमला,व प्रवीण बरगर, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया