बैतूल जिले को मिली 22 एंबुलेंस की सौगात:-विधायक डॉ.पंडाग्रे ने किया मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री का आभार

RAKESH SONI

बैतूल जिले को मिली 22 एंबुलेंस की सौगात:-विधायक डॉ.पंडाग्रे ने किया मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री का आभार

 

बैतुल। आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे में बैतूल जिले को 22 एंबुलेंस की सौगात मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ मंत्री प्रभु राम चौधरी का आभार व्यक्त किया बैतूल जिले को 22 एंबुलेंस की सौगात प्राप्त हुई है जिसमें 18 जननी एक्सप्रेस व आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा हेतु चार 108 एंबुलेंस प्रदान की गई है 22 एंबुलेंस मिलने से निश्चित रूप से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के साथ मृत्यु दर के आंकड़े कम होंगे पिछले कई वर्षों से जिले का स्वास्थ्य महकमा एंबुलेंस के अभाव से जूझ रहा था

आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयास से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बैतूल जिले को 22 एंबुलेंस की सौगात मिलने पर आभार व्यक्त किया है। आमला विधायक डॉक्टर पंडाग्रे ने बताया कि 108 संजीवनी एंबुलेंस से मरीज सरकारी अस्पताल तो जा ही सकते हैं, लेकिन अब यह एंबुलेंस आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में भी मरीजों को लेकर जाएंगी।

 

मरीज कॉल करेंगा, एंबुलेंस तत्काल हाजिर हो जाएगी। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी। प्रदेश में आयुष्मान योजना से जुड़े 2 करोड़ 82 लाख नागरिकों के लिए यह सेवा उपलब्ध रहेगी। ये रोगियों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। एंबुलेंस सेवा से जुड़े सभी लोग मरीज़ के लिए देव दूत की तरह होते है ।बैतूल जिले को मिले 22 एंबुलेंस जिले वासियों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करेगी ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!