21 गोल्ड, 7 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज पर बैतूल का कब्जा।
47 कराटे खिलाडिय़ों ने भोपाल में दिखाएं काता-कुमीते के जौहर।
बैतूल। जिले के 47 कराते खिलाडिय़ों ने मप्र स्पोर्ट्स चेम्पियनशिप में 42 मेडल जीतकर पूरे प्रदेश में अपना दबदबा जमा लिया। ये खिलाड़ी सुबह 3 बजे मप्र स्पोर्ट्स कराते चेम्यिनशिप भोपाल से बैतूल लौटे। पूरे प्रदेश में जिले के खिलाडिय़ों ने गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मैडल जीतकर धाक जमा दी। 4 एवं 5 जून को गोविंदपुरा भोपाल के बेडमिंटन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कोच महेन्द्र सोनकर के नेतृत्व में 47 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खिलाडिय़ों की सफलता पर खेल अधिकारी मनु धुर्वे, कोच महेन्द्र सोनकर सहित खिलाडिय़ों के अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
21 खिलाडिय़ों ने जीता गोल्ड मेडल
काता एवं कुमीते विधा में जिले के 21 खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों में सरिता शेषकर, कुशाग्र सातनकर, सर्विका सातनकर, श्रावणी वामनकर, मोनिष्का नागले, तुषार गंगारे, करिश्मा गायकवाड़, अनन्या अवस्थी, सूर्यांश वर्मा, प्रिया सलामे, विष्णु शाह, जय कुमार थेपे, शुभम चटर्जी, कल्याणी कोडापे, आशीष चोपड़े, आरती मालवी, अभिषेक चोपड़े, विजेता देशमुख, चन्द्रिका सूर्यवंशी के नाम शामिल है।
सात सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज भी बैतूल के नाम
इस प्रतियोगिता में सात खिलाडिय़ों ने सिल्वर और 24 ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों में अनुष्का पाटिल, दीक्षा शेषकर, सर्विका सातनकर, श्वेता, कुशाग्र सातनकर, किर्ती नागले, अतुल रावत तथा जिन 14 खिलाडिय़ों ने ब्रॉज मेडल जीता उनमें आलोक मानेकर, अनुष्का पाटिल, दीक्षा शेषकर, वंश कुमार पदम, अश्विनी रावते, अभिराज आर्य, विजीत लिखितकर, गायत्री झरबड़े, करिश्मा गायकवाड़, नरेन्द्र पदम तथा ललित साहू शािमल है। ब्लेक बेल्ट केटेगरी में चन्द्रिका सूर्यवंशी एवं सागर खातरकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। सभी खिलाडिय़ों की इस उल्लेखनीय उपलब्धी पर सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
Advertisements
Advertisements