Betul Bjp samachar: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा पांचो विधानसभा में सांसद प्रत्याशी डी.डी. उईके के लिए किया धुआंधार प्रचार
भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा द्वारा
पांचों विधानसभा प्रभारी कर रहे जनसंपर्क।
पांचों विधानसभा प्रभारी कर रहे जनसंपर्क।
बैतुल। भाजपा ज़िला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला जी के नेतृत्व में भाजपा अनुचूचित जाति मोर्चा ज़िला अध्यक्ष, किशोर मोहबे जी एवम भाजपा अजा मोर्चा जिला महामंत्री संतु सूर्यवंशी, ज़िला उपाध्यक्ष, सतीश बौरासी, गोल्डी उजोने,एससी मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष एवम पूर्व जनपद सदस्य रम्मू बेले जी, महामंत्री रंजीत बेले, खामला उपसरपच विनोद बिशोने साथ हीं भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष माननीय प्रदीपसिंह ठाकुर,भाजपा के पूर्व जनपद सदस्य ओमकार उज्जोंने , हरिपाल उज्जोने, गोल्डी उजोनें,सहित भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही अंतर्गत बूथ-जामझीरी , झल्लार, चोपन, कालडोंगरी, गायखाम ,मतदान केन्द्रों पर बूथ अध्यक्षों एवं बूथ समितियों के साथ नव मतदाता सम्मेलन के साथ ही अनूसूचित जाति बस्तियो में बैठक व जनसंपर्क कर सभी देवतुल्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आवश्यक मार्गदर्शन देकर सभी बूथों पर शत-प्रतिशत मतदान कराने के साथ हीं बैतूल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास डीडी उईके को प्रचंड मतों से जिताकर माननीय नरेन्द्र मोदीजी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।