बैतूल ने छिंदवाड़ा को 77-53 से हराया
एक दिवासी बास्केटबॉल प्रतियोगिया
बैतूल। बैतूल में एक दिवसीय ओपन बास्केटबाल प्रतियोगिता लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में आयोजित हुई जिसमें बैतूल डीबीए और छिंदवाड़ा एनएमएफ के बीच रोमांचक मैच खेला गया हुआ आयोजक राकेश वाजपेयी ने बताया की बैतूल के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से छिंदवाड़ा के खिलाडी पस्त हो गए और मैच में बैतूल चार सेटों में 77 के मुकाबले छिंदवाड़ा से 53 के स्कोर से विजय रहा
कोच राकेश वाजपेयी ने बताया की बैतूल के खिलाड़ी मोहित(18),लोकेश (18),हर्ष(19),तनवीर(13), प्रियांश(5),बन्नी भैया(4)ने छिंदवाड़ा पर स्कोर कर बैतूल की टीम को जीत दिलाई ।
इस मैच में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि लोट,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शारिक खान, सीनियर प्लेयर अशोक भैया,मुकेश भैया एवं सभी सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई और उत्साहवर्धन किया ।