जिले में उन्नत कृषि एवं फल-सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो – कलेक्टर

RAKESH SONI

पोषण वाटिकाओं में शुद्ध जैविक फल-सब्जियां उत्पादित की जाएंगी

जिले में उन्नत कृषि एवं फल-सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो – कलेक्टर

आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित

बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि जिले में आंगनबाडिय़ों में आने वाले बच्चों को उत्तम पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केन्द्र परिसरों में तैयार की पोषण वाटिकाओं में शत प्रतिशत जैविक पद्धति से फल एवं सब्जियां उत्पादित की जाए, ताकि बच्चों को इनसे उत्पादित फल एवं सब्जी शुद्ध एवं पौष्टिकता से परिपूर्ण मिले। जैविक पद्धति से फल एवं सब्जी उत्पादन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया जाए। बुधवार को आयोजित आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में उन्नत कृषि एवं फल-सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जाना चाहिए। बैठक में उप संचालक कृषि श्री केपी भगत, उप संचालक उद्यान श्री एमएल उइके सहित पशु चिकित्सा, मत्स्य पालन, सहकारिता, कृषि विज्ञान केन्द्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उन्नत कृषक मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में उन्नत कृषि एवं बेहतर फल-सब्जी उत्पादन की संभावनाओं को तलाश जाए एवं वहां के कृषकों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे कृषि उत्पादन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित किए गए प्रशिक्षणों के वास्तविक परिणामों का भी विश्लेषण किया जाए और देखा जाए कि इन प्रशिक्षणों से कृषकों को कितना लाभ हुआ और वे प्रशिक्षण में दी गई जानकारी से कितने लाभान्वित हो रहे हैं। बैठक में विगत दिनों हुए प्लांट क्लीनिकों के आयोजनों की सफलता पर भी चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि आगामी सीजन में फसल की तैयारी के यथासमय पूर्व प्लांट क्लीनिक आयोजित किए जाएं, ताकि कृषकों को समय पर इनका लाभ मिल सके। इस दौरान मौजूद उन्नत किसानों से खेती की जरूरतों पर जानकारी ली गई। बैठक में जिले में डीएपी एवं यूरिया की आपूर्ति, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने की संबंधित विभागों की कार्य योजना पर भी कलेक्टर ने जानकारी ली।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!