गरीब कल्याण सम्मेलन में हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण हुआ।
नगर पालिका सारनी ने पाथाखेड़ा आफिसर्स क्लब में आयोजित किया कार्यक्रम, सैकड़ो हितग्राही हुए शामिल।
सारणी:- पाथाखेड़ा के आफिसर्स क्लब में मंगलवार 31 मई2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका सारनी के तत्वावधान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के शिमला में आयोजित हितग्राहियों से संवाद एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्धबोधन का प्रसारण किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 31 मई 2022 को ऑफिसर क्लब पाथाखेड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गरीब कल्याण सम्मेलन हुआ। आम नागरिकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाएं, पीएम स्वनिधि, स्वरोजगार, स्व सहायता समूह, प्रधानमंत्री आवास, कौशल प्रशिक्षण एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हितग्राहियों से संवाद किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. कृष्णा मोदी, संसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, पार्षद संदीप झपाटे, संतोष देशमुख, मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे, विनय मदने, दिलीप झोड़, प्रकाश डेहरिया, ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्षा भारतीय अग्रवाल, महिला बाल विकास के अधिकारी ने किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने मंच संचालन कर योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों से उनके अनुभव जाने। इस मौके पर पीएम स्वनिधी, प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन समेत अन्य हितग्राहियों ने योजनाओं से उनके जीवन में हुये परिवर्तन को बताया। कार्यक्रम में नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।