विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण पाथाखेड़ा और शोभापुर में हितग्राहियों को मिला लाभ, आज हवाई पट्टी पर आयोजित होगा शिविर
पीएम स्वनिधि, उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को दिया सिलेंडर, आयुषमान कार्यों का वितरण।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के तहत दूसरे दिन यात्रा सुबह 9 बजे पाथाखेड़ा हापड़ के पास पहुंची। वहीं दोपहर 2 बजे से यात्रा का कार्यक्रम शोभापुर के जैरी चौक पर आयोजित किया गया। दोनों स्थानों पर विभिन्न योजनाओं के शिविर आयोजित किए गए। शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही हितग्राहियों को इनका लाभ प्रदान किया गया। दिल्ली से आई एलईडी स्क्रीन वाली वैन से लोगों को मोदी सरकार की गारंटी की जानकारी दी गई।
पाथाखेड़ा के वार्ड 21 हापड़ प्रातः 9 बजे एवं शोभापुर में जैरी चौक पर दोपहर 2 बजे से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं शिविर की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह पार्षद दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, महेंद्र भारती, मो. ताहिर अंसारी, गणेश, महस्की, योगेश बर्डे, अजाबराव धोटे, बेबी बिंझाड़े, भाजपा के जिला महामंत्री एवं नप बैतूलबाजार के पूर्व अध्यक्ष सुधाकर पवार, जीपी सिंह, नरेद्र उघड़े जगदीश पवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी संगीता धुर्वे, रश्मि अकोदिया समेत अन्य लोगों ने सरस्वती पूजन कर किया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार की थीम पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उक्त यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की 150 से अधिक हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण का आयोजन समाज के अंतिम छोर तक रहने वाले हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना से कई घरों में भोजन पकाने रसोई गैस कनेक्शन मिले हैं। पीएम स्वनिधि से कई परिवार आत्मनिर्भर हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है। दोनों स्थानों पर आयोजित शिविरों में हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए। लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लोगों का मुफ्त जांच, दवाएं प्रदान की गई। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे- स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उक्त यात्रा का आयोजन देश भार में किया जा रहा है। इस अवसर पर रमेश खवसे, संतोष, दिलीप झोड़, संजीत चौधरी, सतीश, राजेश चौरे, रवि देशमुख, बंटी अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के नोडल अधिकारी कमलेश पटेल ने बताया कि सोमवार 12 फरवरी 2024 को यात्रा सुबह 9 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा वार्ड 36 बगडोना हवाई पट्टी चौपाटी पहुंचेगी। यहां भी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान किए जाएंगे।