नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ से पहले नगर में निकाली जल कलश यात्रा।
सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में वार्षिकोत्सव के अवसर 12से 15 दिसम्बर तक नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित होगा। जिसकी शुरुआत मंगलवार को जल कलश शोभा यात्रा के साथ हुई।
यह शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग, सेंट्रल स्कूल, जय स्तंभ चौक,स्टेट बैंक रोड, साईं मंदिर, बाजार चौक, काली मंदिर, जी टाइप,सुपर एफ कॉलोनी, कल्याणेश्वर शिव मंदिर, बस स्टैंड, शॉपिंग सेंटर से होते हुए वापस प्रज्ञा पीठ पहुंची। इस दौरान नगर विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों एवं श्रद्धालु जनों ने जगह-जगह शोभा यात्रा का पूजन व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के सदस्यों ने बताया कि 13 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे से देव आवाहन तथा पूजन के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा तथा 13 दिसंबर को ही दोपहर बाद 3:00 बजे से नारी जागरण एवं कन्या कौशल विषय पर व्याख्यान ,संगीत प्रवचन होंगे एवं सायं 7:30 बजे से 10:00 बजे तक वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा युवतियों के दायित्व विषय पर प्रबोधन कार्यक्रम रहेगा।