चुनावी समार के घोष से पहले , विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने दो दिनों में क्षेत्र को दी, दस करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात
आमला। आचार संहिता के पूर्व, आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे
ने दस करोड़ से अधिक लागत की सड़क बैराज तीन उप एवम एक प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र ,समेत कौशल विकास केंद्र की क्षेत्र को दी सौगात
आगामी विधानसभा चुनाव के औपचारिक घोषणाओं से पहले आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे के द्वारा क्षेत्र में 10 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण कर, क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात दी। क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा दस करोड़ से अधिक लागत की छोटी बड़ी सड़क एक बैराज तीन उप एवम एक प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र , कौशल विकास केंद्र समेत अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया ।
बैराज से खुलेंगे तिरमहु क्षेत्र के कृषकों के समृद्धि के द्वार
आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा तिरमहु क्षेत्र के कृषक बंधुओ के लिए कृषि कार्य (सिंचाई) के लिए जल एवम भूमिगत जल आवर्धन के दीर्घकालिक उद्देश्यों के लिए 3 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से जीवन दायिनी बेल नदी पर बैराज डेम निर्माण का विधिवत् भूमिपूजन किया गया एवं विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच, विधायक निधि स्वीकृत खेल मैदान समतलीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।
*आमला सारणी को जोड़ने वाली सड़क की सौगात*
आमला सारणी विधानसभा के दोनों प्रमुख शहर आमला एवम सारणी को सरल सुलभ सुरिक्षत सम्पर्क एवम सभी व्यवसायिक वाहनों के परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए म प्र लोक निर्माण विभाग द्वारा 4.3 करोड़ रूपए लागत से निर्मित होने वाली सारणी परासिया मार्ग जोड़ से लादी होते हुए रतेडा तक प्रस्तावित सड़क के स्वीकृत भाग का भूमिपूजन विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवम ग्रामीणों की उपस्थिति में किया इस सड़क का लाभ न सिर्फ़ जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों को जीवंत संपर्क के रूप में होगा बल्कि व्यवसायिक नगर सारणी का आमला मुख्यालय समेत बोरदेही खेड़ली बाजार मोरखा एवम मुलताई तक सेतु का कार्य करेगा।
आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा तिरमहु क्षेत्र के कृषक बंधुओ के लिए कृषि कार्य (सिंचाई) के लिए जल एवम भूमिगत जल आवर्धन के दीर्घकालिक उद्देश्यों के लिए 3 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से जीवन दायिनी बेल नदी पर बैराज डेम निर्माण का विधिवत् भूमिपूजन किया गया एवं विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच, विधायक निधि स्वीकृत खेल मैदान समतलीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।
*आमला सारणी को जोड़ने वाली सड़क की सौगात*
आमला सारणी विधानसभा के दोनों प्रमुख शहर आमला एवम सारणी को सरल सुलभ सुरिक्षत सम्पर्क एवम सभी व्यवसायिक वाहनों के परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए म प्र लोक निर्माण विभाग द्वारा 4.3 करोड़ रूपए लागत से निर्मित होने वाली सारणी परासिया मार्ग जोड़ से लादी होते हुए रतेडा तक प्रस्तावित सड़क के स्वीकृत भाग का भूमिपूजन विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवम ग्रामीणों की उपस्थिति में किया इस सड़क का लाभ न सिर्फ़ जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों को जीवंत संपर्क के रूप में होगा बल्कि व्यवसायिक नगर सारणी का आमला मुख्यालय समेत बोरदेही खेड़ली बाजार मोरखा एवम मुलताई तक सेतु का कार्य करेगा।
महिलाओ के लिए कौशल विकास केंद्र की सौगात
ग्राम पंचायत हसलपुर में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियो के हस्ते आमला नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र की मातृशक्तिओ के आत्मनिर्भरता एवम कौशल विकास के लिए ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा महिलाओं के कौशल उन्नयन हेतु 20 लाख रुपए लागत से कौशल प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
आमला विधानसभा में संस्थागत स्वास्थय सुविधाओ का एतिहासिक विस्तार
विधायक एवम वरिष्ठ चिकित्सक
डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड मुख्यालय आमला पर पांच करोड़ लागत से निर्मित सिविल अस्पताल के साथ शुरू स्वास्थ्य संबधित संस्थागत संरचनाओं के श्रृंखलाबद्ध उन्नयन प्रयासों के परिणाम स्वरूप गृह ग्राम ससुंद्रा में राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 1.84 करोड़ लागत से प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण एवम लगभग डेढ़ करोड़ लागत से आदर्श ग्राम अंधरिया ,देवगाव और बकुड़ में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया गया
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख भाजपा नेता हरी यादव संजय मथानकर बाबा माथनकर जितेंद्र बेले, दिलीप माथनकर राजेश पंडोले सीमा बेले सतीश हारोडे गोपेन्द्र सिंह अखिलेश गीतकर समेत भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारि एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण गण उपस्थित रहे।