लक्ष्य की टीम से पहले जिला स्वास्थ्य टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण अस्पताल में व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

RAKESH SONI

लक्ष्य की टीम से पहले जिला स्वास्थ्य टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण अस्पताल में व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश। 

मुलताई -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंची बैतूल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि आगामी 2 जून को लक्ष्य की टीम असेसमेंट के लिए मुलताई पहुंचेगी इससे पूर्व बैतूल जिले की टीम ने लक्ष्य की टीम आने के पहले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को दोपहर में बैतूल जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण करने पहुंची जहां पर उन्होंने अवस्था को देखकर व्यवस्थाएं बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में असेसमेंट होना है। बैतूल जिला मुख्यालय से आई हुई टीम ने मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों को अस्पताल में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि पंजीयन काउंटर पर महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग विंडो होनी चाहिए साथ ही दवा वितरण भी महिला और पुरुषों को अलग अलग होना चाहिए सहित एनसी में भी उन्होंने सुधार की जाने हेतु निर्देश दिए । बैतूल जिला मुख्यालय से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम में गायनोलॉजिस्ट डॉ वंदना धाकड़ जपाइगो से काकोली मैडम, एमएच कोऑर्डिनेटर सविता चढोकार शामिल थी मुलताई बीपीएम डॉक्टर प्रवीण नागले एवं बीईई चंद्रकला डोंगरे उपस्थित थी।) 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!