जाति के बन्धन से मुक्त हो कर मां कर्मा देवी के त्याग धर्म के साथ वीर दुर्गादास राठौर के शौर्य को भी अपनाएं : – सुधीर नायक

RAKESH SONI

जाति के बन्धन से मुक्त हो कर मां कर्मा देवी के त्याग धर्म के साथ वीर दुर्गादास राठौर के शौर्य को भी अपनाएं : – सुधीर नायक

सामाजिक एकता और जागृति बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जा रही जन जागृति रथयात्रा का नगर में किया स्वागत

भौरा। सामाजिक एकता और जागृति बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जा रही जन जागृति रथयात्रा का सोमवार नगर में आगमन हुआ । नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर में राठौर व साहू समाज के महिला पुरुषों ने रथयात्रा का स्वागत किया। तत्पश्चात जनजागृति यात्रा के प्रभारी रविकरण साहू जबलपुर व संत उमेशदास ने भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की। समाजजनों ने मां कर्मा की पालकी को अपने सर पर धारण किया। समाज का सर्वांगीण विकास, समाज हित के उद्देश्य, सामाजिक एवं राजनैतिक मूल्य की स्थापना उच्च शिक्षा, रोजगार, राजनैतिक क्षेत्र में उपेक्षा के चलते रविकरन साहू के नेतृत्व में पिछले 4 साल 17 अप्रैल जबलपुर से शुरू हो कर प्रदेश के सभी 52 जिलों के नगरों ,कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों मैं भ्रमण कर रही है प्रदेश की दो लाख किलोमीटर की यात्रा किसी भी समाज की यह सबसे लंबी यात्रा होने का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं। साथ ही किसी से कोई आर्थिक सहयोग लिये बगैर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है।

यात्रा का उद्देश्य बताते हुए रवि करण साहू ने कहा की पूरे प्रदेश में हमारा समाज लगभग 1400 गोत्रो और कई जातियों में बटा हुआ है प्रदेश के अनेक गोत्रों जातियों में बटा हुआ है पर वास्तव में हम सभी वीर दुर्गादास जी राठौर के वंशज मां कर्मा के पुत्र पुत्रीया है। मगर जानकारी के अभाव में हम लोग एक दूसरे से दूर हैं इसी पीड़ा ने मुझे इस यात्रा के लिए प्रेरित किया यात्रा का उद्देश्य भी यही है की 14 परसेंट की हमारी संख्या होते हुए भी हम भाई को भाई से नही मिला पा रहे हैं । इस यात्रा के माध्यम से मैं आप सबको निमंत्रण देने के लिए आया हूं की आगामी 2 अप्रैल 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में पांच लाख स्वजाती बंधुओं का तेली राठौर साहू समाज का सामाजिक महाकुंभ होगा जिसमें हमारा पूरा तेली समाज उस जगन्नाथ पुरी से लाए कलश में समाहित 108 नदियों के जल की तरह पूरे प्रदेश के सभी गोत्र और जातियों के समाज बंधु एक ही समाज के अंग के रूप में एकत्रित होंगे और संगठित होकर सामाजिक उत्थान और प्रगति के लिए और क्या अच्छा कर सकते हैं इस पर अपने अपने विचार रखेंगे । अपने उद्बोधन में जनपद पंचायत सदस्य सुधीर नायक ने कहा कि हम सभी लोग उस सनातन संस्कृति का हिस्सा हैं। जो अपने सामाजिक महापुरुषों के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलते हुए अपने अपने कर्म क्षेत्र में सक्रिय हैं। नए जमाने में नई तकनीक और अवसरों का लाभ लेकर राष्ट्र सेवा में लगे हुए हैं । यह समय की मांग है कि हम अपने जातीय आधारित समाज में प्रगतिशीलता को अपनाएं और जाति उपजाति के बन्धन से मुक्त हो कर मां कर्मा देवी के महान त्याग धर्म के साथ-साथ वीर दुर्गादास राठौर जैसे शौर्य को भी अपनाएं और राष्ट्र धर्म निभाने में योगदान दें।

राठौर समाज के नगर अध्यक्ष नरेंद्र राठौर ने सामाजिक एकता और जागृति बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जा रही जन जागृति रथयात्रा क्षत्रिय राठौर समाज और स्वामी जगन्नाथ मां कर्मा देवी के ओर से संयुक्त रूप से निकाली जा रही जनजागृति रथ यात्रा की प्रशंसा की। साथ ही स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी लोग लोगों को आपस में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करना। इस अवसर पर अशोक नायक, नरेंद्र राठौर, सुधीर नायक, मनोहर साहू,राकेश साहू, कन्हैयालाल राठौर,संतोष नायक, नीलेश नायक, सुरेश सुनील राठौर, राजेश साहू, मोहन राठौ,र सुरेश साहु लक्ष्मी नारायण साहु ,राहुल साहू, सिओम राठौर, मोनू साहू, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!