खुशी / युवांशी के नाम से जाना जाएगा बत्रा निवास
(देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे बैतूल के युवा। अनिल नारायण यादव)

बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया की लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है बड़े गर्व की बात है की लाडो अभियान अपने नौवे वर्ष में प्रवेश कर चुका है जोकि बैतूल से ही शुरू हुआ और देश के 22 राज्यों तक पहुंच चुका है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची टैगोर वार्ड जहां पिता श्री मनोज बत्रा माता श्रीमती मुक्ता बत्रा की बेटी खुशी एवं पिताश्री पंकज बात्रा माता श्रीमती भूमि बत्रा की बेटी युवांशी के नाम की नेम प्लेट पूजन कर लगाई गई इस मौके पर दादा श्री सोमनाथ बत्रा , दादी श्रीमती लीला बत्रा ने लाडो अभियान की प्रशंसा की और कहां की है बेटियों के सम्मान और महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत अच्छी पहल है साथ ही इस अवसर पर लाड़ो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल नारायण यादव ने कहा कि 2940 दिनों के सफर में लगातार प्रयास जारी रहा और हम नौवे वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं इस अभियान में लाडो फाउंडेशन के सभी सहयोगी साथी एवं पत्रकार बंधु, समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements