हर्षोल्लास से मनाया बापूजी का आत्मसाक्षात्कार दिवस।
बैतूल। संत श्री आशारामजी बापू के 60 वें आत्मसाक्षात्कार दिवस पर श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के तत्वावधान में चिखलार स्थित आश्रम में अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए। इस मौके पर समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत पादुका पूजन, मानस पूजन, ध्यान, प्रार्थना व पूज्य बापूजी के ऑडियो सत्संग का आयोजन हुआ। साथ ही बापूजी की शीघ्र ससम्मान रिहाई व आयु, आरोग्यता, यश, कीर्ति, पुष्टि में वृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना और महाआरती कर प्रसाद वितरण किया। जिसके बाद जरूरतमंद बच्चों को मिठाई और फल वितरित किए गए। पूरे विश्व में हर वर्ष संत श्री आशारामजी बापू का आत्मसाक्षात्कार दिवस विश्व सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे ध्यान रखते हुए ही ऐसे अवसरों पर समिति द्वारा जरूरतमंदों को भोजन, फल, मिठाई व दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं वितरित कर नि:स्वार्थ भाव से सेवा की जाती है। आयोजन के बाद सेवाकार्यो के विषय में विचार विमर्श किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों साधक भाई बहन शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को आत्मसाक्षात्कार दिवस की बधाई दी।