बैतूल जिले में बालाजी नर्सिंग की छात्रा ने बैतूल जिले का नाम किया रोशन 

RAKESH SONI

बैतूल जिले में बालाजी नर्सिंग की छात्रा ने बैतूल जिले का नाम किया रोशन 

 छात्रा अनीता यादव ने 86 % बनाकर बैतूल जिले में पहला स्थान पाकर बालाजी नर्सिंग का नाम रोशन कर दिखाया

सारणी। आपके अपने जिले में स्थित बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की एक छात्रा अनीता यादव ने बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की परीक्षा में जिले में 86% बनाकर प्रथम स्थान लाकर इतिहास रचा है

Shivani bhorse BSc nursing 83%

जबकि शिवानी ने 83% बनाकर दूसरा स्थान पाया और पायल वर्मा ने 80% बनाकर तीसरा स्थान और भी सभी छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रतिशत बनाकर बैतूल जिले के बालाजी नर्सिंग कॉलेज का इतिहास रच दिया जबकि बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बैतूल जिले के एक छोटे से गांव में बगडोना (सलैया) में स्थित है। परंतु बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग सलैया की छात्रा अनीता यादव ने सभी जिले वासियों को यह संदेश दिया है कि बालाजी इंस्टिट्यूट नर्सिंग एक मात्र ऐसा इंस्टिट्यूट है जहां पर पढ़ाई के लिए अच्छी तरह सुशिक्षित शिक्षक उपलब्ध है

Payal verma BSC Nursing :- 80%

और छात्रों को पढ़ने के लिएPayal verma BSC Nursing :- 80% ऐसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है जिससे की छात्रा को हर प्रकार की पढ़ाई में सुविधा होती है। केवल अनीता यादव ही नहीं संस्था की अन्य छात्राओं ने भी परीक्षा परिणाम में अच्छा प्रदर्शन रहा है जबकि संस्था में सभी छात्राएं जिले के छोटे-छोटे गांव से आते हैं फिर भी सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा जिससे कि यह पता चला है कि संस्था में पढ़ाई बहुत अच्छी होती है संस्था के छात्रों द्वारा बात करने पर बताया गया कि संस्था में शिक्षक इतनी अच्छी तरह से समझाते हैं कि छात्र कभी भूल नहीं पाते और इसके उपरांत भी यदि नहीं समझ आता है तो छात्रों को प्रोजेक्टर क्लास एवं अन्य कई तरीकों से समझाया जाता है जिससे कि छात्र को वह विषय बहुत अच्छे से समझ आ जाता है। और पढ़ाई के लिए प्रोजेक्टर लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर क्लास आदि में संपूर्ण सुविधाएं संस्था में उपलब्ध है एवं संस्था में सभी शिक्षक पढ़ाई को लेकर बहुत ही सक्रिय रहते हैं अनीता यादव ने जिले में प्रथम स्थान पाकर संस्था का नाम रोशन कर दिखाया और कहते हैं कि किसी की भी मेहनत कभी खाली नहीं जाती इसे आज छात्रा ने सच कर दिखाया नर्सिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें सेवा भाव से काम किया जाता है और आपकी मेहनत का पैसा भी मिलता है और यदि किसी मरीज की आप दिल से सेवा करते हैं तो वह आपको दुआएं भी देता है और अनीता यादव ने प्रथम स्थान पाकर यह साफ कर दिया है कि बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में छात्र-छात्राओं को बहुत अच्छी शिक्षा दी जाती है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!