8 सितंबर को मां ताप्ती मंदिर से प्रारंभ होगी बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा,
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शौर्य जागरण यात्रा में शामिल होने नगर वासियों को दिये आमंत्रण पत्र
मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा 8 सितंबर को पवित्र नगरी से प्रारंभ होगी lयात्रा हरदा , सोहागपुर , पिपरिया,विदिशा ,ब्यावरा, राजगढ़ सीहोर, आष्टा ,मंडीदीप सहित अन्य नगरों से होते हुए भोपाल पहुंचेगी और 17 सितंबर को भोपाल में यात्रा का समापन होंगा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा में राममंदिर, मां ताप्ती की झांकी सहित अन्य झांकियां शामिल रहेंगी। बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शौर्य जागरण यात्रा में शामिल होने के लिए नगरवासियों को आमंत्रण पत्र दिए।
बजरंग दल प्रान्त गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, विभाग सेवा प्रमुख उदय जोशी ,जिला संयोजक लल्लन यादव, जिला संयोजक कृष्णा पवार, ऋषि साहू, प्रंखड सहसंयोजक रोशन साहू, भुपेश साहू ,प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख सागर बजरंगी, प्रंखड सुरक्षा प्रमुख रांकी कडम्बे, हिमांशु प्रजापति, गोविन्द साहू ,संजू पहलवान सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने नगर मे भ्रमणकर नगरवासियों को आमंत्रण पत्र सौपे। जिला मार्ग प्रमुख गगन साहू ने बताया 8 सितंबर को बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ माँ ताप्ती मंदिर से होंगा। सुबह 10 बजे माँ ताप्ती का पूजनकर यात्रा प्रारम्भ होंगी। दोपहर 12 बजे बजरंग दल चौक पर सभा का आयोजन होंगा। उसके बाद यात्रा मुलताई नगर में भ्रमण करते हुए ग्राम मासोद, बिसनुर होते हुए आठनेर् पहुंचेंगी। 9 सितंबर को आठनेर से प्रारंभ होकर बैतूल चिचोली, हरदा, सिवनी मालवा इटारसी, नर्मदापुरम , सोहागपुर , पिपरिया, बरेली, रायसेन, विदिशा, नरसिंहगढ़ ,ब्यावरा, राजगढ़ , आष्टा ,सीहोर बुधनी , मंडीदीप होते हुए भोपाल पहुंचेंगी।17 सितम्बर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड मे यात्रा का समापन होंगा ।शौर्य जागरण रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Advertisements
Advertisements