बाबा साहब के आदर्श और जीवन दर्शन आज भी प्रेरणादायी :- निशा बाँगरे
आमला। संविधान निर्माता विश्वरत्न बाबा साहब अम्बेडकर का जीवन दर्शन एक सर्वप्रिय और सर्व समाज की सुनहरी संकल्पना को प्रतिस्थापित करता है उक्त आशय के विचार निशा बाँगरे एस डी एम लवकुश नगर पूर्व डिप्टी कलेक्टर बैतूल ने आज आमला में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के अवसर पर व्यक्त किये।निशा बाँगरे पूर्व एस डी एम आमला आज आमला सारणी पहुंची यहां पर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने कहा था कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए। हम सबसे पहले और अंत में भी भारतीय हैं।भाग्य में विश्वास रखने के बजाए अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए।बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।
हमे बाबा साहब के आदर्शों पर चल कर आगे बढ़ना है।
उल्लेखनीय है कि निशा बाँगरे का निज निवास का निर्माण हवाई पट्टी के निकट टंडन कैम्प के पास चल रहा है।आमला सारणी पहुंचने पर निशा बाँगरे का आज समर्थकों ने भव्य स्वागत किया जगह जगह इनका अभिनंदन हुआ।लोग बड़ी संख्या में मिलने पहुंचे।उल्लेखनीय है कि बैतूल डिप्टी कलेक्टर और आमला में एस डी एम रहते हुए इनके उल्लेखनीय कार्य के कारण ये लोगो मे खासी लोकप्रिय है।चाहे मजदूरों को समय पर भुगतान दिलवाना हो,लोगो को कोरोना के टीकाकरण के लिये प्रेरित करने गांव गांव ढाना ढाना पहुंचना हो या जनजागरण के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाना या गौशाला के निर्माण हेतु अपनी सोने की शगुन की अंगूठी दान करना जैसे अनगिनत कार्य इन्हें स्वतः ही श्रेष्ठ सिद्ध करता है।आमला और सारणी में इनकी इतनी लोकप्रियता है कि इनके आमला पहुंचने पर जगह जगह इनका अभिनंदन होता है।इनके समर्थकों ने कुछ दिन पूर्व इनका जन्मदिन बड़ी ही गर्मजोशी से सेवादिवस के रूप में मनाया था।यही वो सब स्नेह है कि इन्होंने आमला में ही स्थायी रूप से बसने का मन बनाया और इसलिये ही इनके निवास का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।निशा बाँगरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।