सावन माह के तृतीय सोमवार सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार
सारणी। सारनी के राजा नगर के पालनहार नगर देवता बाबा मठारदेव महाराज के तलहटी मंदिर में स्थित नगर पालिका के मंगल भवन में सावन माह के तृतीय सोमवार को मध्य भारत में 17 तारीख वाले के नाम से प्रसिद्ध बाबा श्याम के अनन्य भक्त गुलाब बारसे जी केसला वाले के द्वारा अपने मधुर स्वर से बाबा श्याम को रिझायेगे मठारदेव मंदिर तलहटी परिसर मैं
24 जुलाई दोपहर 12 बजे से बाबा खाटूश्याम जी का भव्य दरबार सजाया जायेगा जिसमें बाबा का मनमोहक श्रृंगार इत्र वर्षा पुष्प वर्षा की जायेगी एवं बाबा को छप्पन भोग लगाये जायेंगें इस भव्य आयोजन मैं सभी श्याम प्रेमियों ने नगर के सभी भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या मैं शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है
Advertisements
Advertisements