बी.सी. सखी प्रशिक्षण का समापन ।
बैतूल। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैतूल एवं मध्य प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बैतूल के संयुक्त तत्वाधान में 01 फरवरी से 07 फरवरी तक “बी सी सखी ” प्रशिक्षण कार्यक्रम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैतूल में आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया जिसमे सम्पूर्ण प्रशिक्षणार्थियों ने IIBF के परीक्षा मे सफलता प्राप्त की । प्रशिक्षण के दौरान बैंक तथा बी सी के बारे मे बारीकियों को सिखाया गया |प्रशिक्षण के दौरान मध्य प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बैतूल के जिला कौशल विकास के जिला समन्वयक श्री राहुल खरे एवं जिला सूक्ष्म वित्त के जिला समन्वयक श्री परसराम अहिरवार एवं पोस्ट ऑफिस जिला समन्वयक श्री नायडू द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन तथा बैंकिंग मार्गदर्शन प्रदान किया गया | जिसका समापन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिगंबर भोयर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेंट आर सेटी की कार्यक्रम समन्वयक कु. बाली बारस्कर द्वारा अथितियों का स्वागत किया गया एवं प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को बैंको की शासकीय योजनाओं के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण मे अपराजिता संघ वित्तीय साक्षरता के जिला समन्वयक श्री अमन तिवारी का विशेष सहयोग सराहनीय रहा । अग्रणी जिला प्रबंधक एवं सेंट आर सेटी निदेशक श्री दिगम्बर भोयर जी द्वारा सभी सफ़ल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए तथा प्रोत्साहित किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।