स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र से किया सम्मानित।

RAKESH SONI

स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र से किया सम्मानित।

सारनी:- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह मे कार्यरत स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड से सेवा निवृत्त हुए समिति के सदस्य कर्मचारी अधिकारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कर रहा है । कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्वलित मुख्य अभियंता आर के गुप्ता, गुरुनाथ श्रीनिवास अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता प्रदीप फडनीस ,ज्योती गायकवाड़ ,शैलेन्द्र वागदरे एवं मंगल सिंह धुरवे कार्य पालन अभियंता सिविल ने किया।सभी अतिथियो के साथ ही सेवा निवृत्त कार्मिकों का सचिव द्वारा स्वागत किया गया ।अनुदान स्वरूप देय राशि वापस करने वाले सदस्यों को सेवा निवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह के साथ अभिनंदन पत्र से भी सम्मानित किया। समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि कंपनी केडर के नियमित कर्मचारी अधिकारी भी समिति के सदस्य बन रहे हैं , समिति का कार्य क्षेत्र सभी ताप विद्युत गृहों मे विस्तार किया जा रहा है। दत्ता ठाकरे, दिलीप कुमार आर्य जो 2021 मे सेवा निवृत्त हुए थे ,को विशेष रूप से अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया। मार्च में सेवा निवृत्त कर्मचारी प्रशांत बोस ओर बृज मोहन सहगल ने भी अपनी राशि समिति प्रदान की है, उन्हें भी अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया।मुख्य अभियंता श्री गुप्ता ने सेवा निवृत्त सभी कार्मिकों के मंगलमय जीवन की कामनाएं करते हुए समिति में निरंतर सुधार कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की । नंदलाल खातरकर, वामनराव देशमुख,रमेश कुमार ठाकरे,पंजाब राव मालवे,राजाराम पाटीदार,सुनील कुमार गहेरिया,शेख मेहमूद ,गजानंद मालवीय को भी सम्मानित किया गया ।इस मौके पर योगेन्द्र ठाकुर सह सचिव , जितेन्द्र वर्मा विश्वनाथ ठाकरे एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गोपाल अरोरा ने किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!