माँ ताप्ती जन्मोत्सव पर पवित्र नगरी में निकली आकर्षक झांकियां।
मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में मां ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर दोपहर 3:00 से नगर में एक से बढ़कर एक झांकियां निकाली गई l
विभिन्न प्रकार की झांकियों की प्रस्तुति में हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण जिसमें विशेष रूप से युवा झांकियों के साथ डीजे एवं बैंड बाजे की धुन पर भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर मां ताप्ती के भजन और गीतों पर झूमते नजर आए l झांकियों को देखकर मां ताप्ती जन्मोत्सव के दिन ऐसा प्रतीत हो रहा था कि एक से बढ़कर एक सुंदर आकर्षक मनमोहक झांकियों मैं देवी देवता मानो धरती पर नजर आ रहे हो l पवित्र नगरी में वैसे आज सुबह से ही मां ताप्ती परिक्रमा मार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा l
Advertisements
Advertisements