फ्लड लाइट युक्त जिले का पहला मैदान बना अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, विधायक डॉ. पंडाग्रे ने किया शुभारंभ

RAKESH SONI

फ्लड लाइट युक्त जिले का पहला मैदान बना अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, विधायक डॉ. पंडाग्रे ने किया शुभारंभ

नगर पालिका परिषद सारनी ने लगवाए चार फ्लड लाइट, सीएमओ 11 एवं नपाध्यक्ष-11 के बीच हुआ पहला रात्रिकालीन मैत्री मैच सीएमओ 11 ने 9 विकेट से जीता।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी ने पाथाखेड़ा के वार्ड 18 स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम फुटबाल ग्राउंड में फ्लड लाइट लगाए हैं। गुरूवार 22 फरवरी 2024 को आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं अन्य अतिथियों ने फ्लड लाइट का शुभारंभ किया। इसके साथ ही स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम फुटबाल ग्राउंड फ्लड लाइट युक्त जिले का पहला स्टेडियम बन गया। अब यहां रात्रिकालीन खेल भी हो सकेंगे।

पाथाखेड़ा के न्यू मार्केट स्थित रव. अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम फुटबाल ग्राउड में गुरुवार शाम 7 बजे आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पासे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महास्की, मो. ताहिर अंसारी, रोशनी संदीप झपाटे, जफर अंसारी, आकाश पंद्राम, योगेश बर्डे, बेबी ठाकुर, ज्योति नागले, बेबी बिझाडे, सुनीता सुनील धुर्वे, सरिता मनोज वागद्रे, संगीता मनीष घोटे, इशरत पंचू खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, सहायक लेखा अधिकारी ब्रजेश नागर, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, प्रकाश शिवहरे, ददन सिंह, जीपी सिंह, राकेश बारंगे, डब्बू पवार समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में फ्लड लाइट का स्विच दबाकर लोकार्पण किया गया। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि नगर पालिका परिषद सारनी के प्रयासों से स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम फुटबाल ग्राउड जिले का पहला मैदान बन गया है जहां फ्लड लाइट लगे हैं। इससे केवल सारनी-पाथाखेड़ा क्षेत्र के खिलाडियों को ही लाभ नहीं मिलेगा बल्कि जिले के कई बड़े नाइट टूर्नामेंट भी इस मैदान पर हो सकेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मैदान को बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। जन आदर्श स्पोर्टस क्लब के संचालक रंजीत सिंह ने कहा कि नगर पालिका ने मैदान में फ्लड लाइट एवं अन्य सुविधाएं प्रदान कर खिलाड़ियों के लिए नए अवसर तैयार किए हैं। कार्यक्रम में काफी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, खिलाडी, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक उपस्थित थे।

*प्रथम रात्रिकालीन मैत्री मैच में सीएमओ 11 ने नपाध्यक्ष-11 को हराया*

फ्लड लाइट लोकार्पण के बाद पहला रात्रिकालीन मैत्री मैच नपाध्यक्ष-11 एवं सीएमओ 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सीएमओ 11 ने पहले क्षेत्ररक्षण चुना। सीएमओ 11 की धारदार गेंदबाजी एवं जोरदार क्षेत्ररक्षण के चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी नपाध्यक्ष-11 ने निर्धारित 10 ओवरों में 82 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएमओ -11 की टीम ने शुआत से ही धुआंधार बल्लेबाजी करनी शुरू की। सद्दाम अंसारी के 42 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत सीएनओ-11 ने 2 ओवर शेष रहते 9 विकेट से मैच जीत लिया। सद्दाम मैन ऑफ द मैच रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!