11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ समापन पर होगा राम दरबार की विशेष झाकियों का प्रदर्शन एवं भंडारा
सारनी। सारनी नगर की समृद्धि के लिऐ किए जा रहे सी एच पी 4 में 11दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ के समापन के अवसर पर राम दरबार एवं भारत माता की अदभुद झांकी रहेंगी आकर्षण का केंद्र, मंदिर समिति के आनंदी यादव, जगदीश गौर एवं सदस्यों ने बताया की 11दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ जामसांवली मंदिर के पूज्य महाराज श्री धनाराम जी मायवाड़ के सानिध्य में शुरु हुआ जिसका समापन 6 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के दिन हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ किया जाएंगा।
समिती के सदस्य मुकेश सोनी ने बताया की प्रतीदिन पूरे सारनी नगर एवं आस पास के छेत्रो से मंडलों द्वारा लगातार अपना समय निकाल कर चालीसा पाठ की प्रस्तुती दी गई इस आयोजन की धूम सारनी नगर के आलावा पूरे जिले में भी चर्चा का विषय रही पुरे जिले से भी भक्तजनो ने चालीसा पाठ में अपनी हाजरी दी गई।
11दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ में मातृशक्तियों द्वारा लगातार 5 से 6 घंटे चालीसा पाठ किया गया वहीं सारनी एवं आस पास के जागरण मंडल,भजन मंडल,चालीसा मंडल,सुंदरकांठ मंडल,द्वारा संगीतमय चालीसा की प्रस्तुती दी गई समिती द्वारा बार बार आह्वान करने पर भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त चालीसा पाठ करने उमड़ रहे है। समिती द्वारा समस्त मंडलों तथा भक्तजनों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर संजय झरबड़े, दिलीप बारस्कर,आर पी द्विवेदी, जगदीश गौर, राकेश सोनी, सचीन गौर,विजय साहु, रूपेंद्र चौहान, राजेश भादे, पिंटू कुंभारे, गिरीश देवकते, एवं समिती के अन्य सदस्य अपनी पूर्ण रुप से सेवा दे रहें हैं।