Matadata jagruk abhiyan- नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

RAKESH SONI

नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

सारणी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत, मध्य प्रदेश नगरी प्रशासन के आदेश अनुसार एवं मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया के मार्गदर्शन पर, नगर पालिका सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम के माध्यम से, नगर पालिका परिषद सारणी के

कर्मचारियों को आदेशित कर, स्कूल कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थान में, मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लिटिल फ्लावर स्कूल पाथाखेड़ा सारणी, संत फ्रांसिस स्कूल सारणी, सेंट मार्क स्कूल सारणी, बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल सारणी एवं कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक स्कूल सारणी, एमजीएम स्कूल बागडोना सारणी शासकीय महाविद्यालय बागडोना सारणी एवं नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र के जागरूक माताएं बहने और, छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, गीत,भाषण,पेंटिंग प्रतियोगिता, करवाते हुए, सारणी, बागडोना, शोभापुर, पाथाखेड़ा, क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट बनाकर, सेल्फी पॉइंट में फोटो खिंचवाकर, क्षेत्र की जनता को शत प्रतिशत वोट डालने के लिए, जागरूक किया जा रहा है, नगर पालिका परिषद सारणी के रंजीत डोंगरे, निराकार सागर, मनोज परते, निधि मेरावी, दीपक महोबे, कामदेव सोनी, अनिल लिलोरे, बुधराम महोबे, राकेश डोंगरे, कीर्ति नायक के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनता को मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!