विधानसभा संयोजक ने ग्रामीणों में किया सघन जनसंपर्क।
सारणी। विधानसभा प्रभारी पि जे शर्मा ने एवं भाजपा के सारणी ग्रामीण आगामी विधानसभा को देखते हुए शर्मा ने गांव में जाकर जनसंपर्क किया एवं करते आए और हर गांव गली गली जाकर हर कार्यकर्ता से संपर्क बनाएं रखते हैं शर्मा अभी तक कई चुनाव करवा चुके हैं
भाजपा को जीता कर ही माने जाने वाले शर्मा को 6 महीने पहले विधानसभा संयोजक की जिम्मेदारी मिली थी वह अपने कर्तव्य को निभाते हुए ग्रामीण और बारी बारी से विधानसभा का समय-समय पर ख्याल रखने वाले शर्मा ने खेरवानी, ढोकली, तीरभाटा, ढकनी, भाटा दुलारा, फंड का बैलून बाकूड, मोरडोंगरी कई अन्य गांव का दौरा किया हर गांव में जाकर जो भी कार्य है
वह करवाने का आश्वासन भी दिया साथी कई काम पहले ही करवा दिए गए थे कुछ बाकी काम को भी करवाने का आश्वासन दिया उन्हीं के साथ भाजपा के सारणी ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे, कॉल गांव पंचायत के जनपद सदस्य सुखमण सलाम, विश्वकर्मा जी ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, ओबीसी मोर्चा के महामंत्री धनराज बडोदे मौजूद रहे
Advertisements
Advertisements