स्वर साधना केएससी के कलाकार स्व. लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथी पर उनके गाये गीतो के माध्यम से देंगे श्रृद्धांजली।

RAKESH SONI

स्वर साधना केएससी के कलाकार स्व. लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथी पर उनके गाये गीतो के माध्यम से देंगे श्रृद्धांजली।

सारनी। कई दशकों से संगीत प्रेमियों के दिलों पर अपनी आवाज से राज करने वाली भारतीय पार्श्व गायिका, भारत रत्न, मालिका-ए-तरन्नुम स्व. लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वर साधना केएससी म्यूजिकल ग्रुप, सारणी के कलाकारों द्वारा 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे डोंगरे लॉन, कैलाश नगर, शोभापुर कॉलोनी उनके द्वारा गाये नये पुराने सदाबहार गीतों को अपनी आवाज में गाकर श्रृद्धांजली दी जाएगी। स्वर साधना केएससी के संचालक रवि नागले ने बताया कि स्व. लता जी ने हर प्रकार के गीत गाये और उनके द्वारा गाये देशभक्ती गीत आज भी लोगो में जोश भरकर देशभक्ती की भावना जगा देती है। नागले और केएससी के कलाकारो ने सभी संगीत प्रेमियों से आग्रह किया है कि स्व. लताजी के श्रृद्धांजली कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में रविवार 2 बजे डोंगरे मैरिज लान कैलाश नगर शोभापुर कालोनी में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!