प्रज्ञापीठ में हुआ स्थानीय उप जोन प्रभारी का आगमन।

RAKESH SONI

प्रज्ञापीठ में हुआ स्थानीय उप जोन प्रभारी का आगमन।

सारणी। स्थानीय रामरख्यानी स्टेडियम में 16 से 19 दिसंबर तक होने वाले 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए तैयारी के बीच शनिवार सायं छिंदवाड़ा से गायत्री परिवार के स्थानीय उपजोन समन्वयक एवं जिला समन्वयक श्री दिनेश देशमुख जी , जिला पर्यावरण प्रभारी श्री दिलीप धा धान्दोड़े तथा चंदन गांव गायत्री प्रज्ञा पीठ के ट्रस्टी

श्री कल्याण मिश्रा जी सारणी पधारे. उन्होंने 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार की यज्ञ संचालन टोली तथा बाहर से आने वाले अतिथियों की आवास व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि हमारा कार्यक्रम साधनात्मक है जिसका लक्ष्य है मानव में देवत्व का उदय व धरती पर स्वर्ग का अवतरण” अतः इसके लिए अधिक से अधिक परिजनों को उपासना,साधना, अनुष्ठान, मंत्र लेखन, समय दान सहयोग व सेवा के लिए प्रेरित करें. उन्होंने महायज्ञ के लिए विविध समितियों के गठन के संबंध में विस्तार से समझाते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओ को अन्य आवश्यक सुझाव दिए.
बैठक में शान्तिकुंज परिव्राजक श्री रामनारायण मिश्रा जी , सहायक प्रबंध ट्रस्टी श्री आर आर सराटकर जी कोषाध्यक्ष श्री योगेश साहू ट्रस्टी श्रीमती मीरा गावन्डे, गीता मालवीय ,कृष्णा सावनेर, रजनी मालवीय कंचन कोसे, निर्मला पवार श्रीमती खंडाग्रे तथा अन्य कार्यकर्ता भाई-बहन मौजूद थे.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!