डुबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने भोजपुरी समाज के लोगों को छठ की दी शुभकामनाएं

सारनी। आस्था और विश्वास के महापर्व छठ पूजा शुभारंभ सूर्य भगवान के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर विधायक डां योगेश पंडाग्रे,एसडीओपी रोशन कुमार जैन,थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे,अनिल सोनी,घोड़ाडोंगरी नपा अध्यक्ष किशोर बरदे,उपाध्यक्ष जगदीश पवार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन कुमार बिजावे,मनोज मालवे, भगवान जावरे,भोजपुरी एकता मंच के जिलाध्यक्ष रंजीत सिहं,ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद सिंह,अरूण सिहं, सुदामा सिह,श्रीकांत चौघरी,विजेन्द्र सिंह,भरत सिंह,
सुधा चन्द्रा,मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, बटेश्वर भारती, हितेश निरापूरे,भूषण कान्ती,मोहन मोरे, सुनील सरियाम,पार्षद दशरथ सिंह जाट, प्रकाश शिवहरे, की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें भोजपुरी कलाकार व्दारा रंगारंग कार्यक्रम तथा जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में झांकियां जबलपुर के कलाकार मनीष कोरी द्वारा अभिनय किया। इसे देखकर लोगों को काफी मनमोहित हुआ एवं लोगों ने अभिनय की जा रही झांकी की प्रशंसा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पांडे ने कहा कि सभी भोजपुरी समाज के लोगों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं हैं मैं छठी माई से यही प्रार्थना करता हूं। सारनी क्षेत्र का विकास और उन्नति हो। और कहा कि बहुत सौभाग्यशाली जो इस पावन पर्व छठ पूजा पिछले कुछ वर्षों से हिस्सा बनता हूं।
वहीं भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह,ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद सिंह,अरूण सिंह,जीपी सिंह,छविनाथ भारद्वाज,नन्हे सिहं ने बताया कि आस्था के इस महापर्व को बिहार तथा यूपी के लोगो के द्वारा काफी हर्षोल्लास के मनाया गया है। सारनी क्षेत्र में लगभग सैकड़ों परिवारों के माध्यम से छठ त्यौहार मनाया जाता है। कहा जाता है कि यह पर्व बहुत कठिन होता है जिसमें निर्जल रहकर व्रती उपवास रखते हैं, 4 दिन के इस पर्व को काफी कड़े नियमो से करना पड़ता है। रविवार कि शाम को आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर सारनी क्षेत्र के सतपुड़ा डैम,पाथाखेड़ा के शिव मंदिर,नांदिया घाट, तेलिया डैम सहित कई स्थानों पर छठ पर्व मनाया गया। जिसमें छठ पर्व पर उपवास रहने वाले व्रति ने पानी में खड़े रहकर एवं सूर्य भगवान की आराधना की और छठ पर्व का उपवास रहने वाले व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना में पानी में खड़े होकर कड़ी तपस्या की जिसके बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। वही आज 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। जिसमें आस्था के महापर्व छठ पर्व के उपवास करने वाले व्रती 36 घंटे का कड़ा उपवास उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद खत्म होता है। जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी,नपा प्रशासन,मृत्स्य विभाग का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। छठ घाट पर चाय की व्यवस्था गोलू राजपूत एवं अनिल भारद्वाज की गयी। छठ घाट पर प्रसाद वितरण का व्यवस्था लक्ष्मण साहू तथा प्रकाश डहेरिया व्दारा किया जायेगा। इस अवसर पर सुभाष सिंह,संजीत चौधरी,बाबू झा,लक्ष्मण साहू,राकेश बारंगे,गुड्डू बारस्कर,रूपेन्द्र चौहान,ब्रजकिशोर पवार, समीर मसीद,विनय मदने,अंजनी सिहं,सुनील सिंह,संदीप झपाटे,छाया अतूलकर, प्रवीण सोनी, गोलू राजपूत, दिलीप झोड़,गणेश महस्की,सहित सभी पार्षद व पत्रकारगण मौजूद रहे।