सरकार की मनमानी-यूनाइटेड फोरम की शक्ति के कारण पेंशन का भुगतान संभव :- परिहार।
J
सारनी। मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फार एप्लाइज एंड इंजीनियर्स के संयोजक वी के एस परिहार ने बताया कि राज्य सरकार की मनमानी के कारण मध्यप्रदेश विद्युत मंडल की उत्तर वरती कंपनियों के पेंशनरों को सितम्बर माह की पेंशन समय पर नहीं मिल पाई।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बिजली कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी का भुगतान नहीं किया, जिससे यह सिथती बनी है । सरकार की गलत नीतियो के कारण बिजली कंपनियों ने अपने 55 हजार पेंशनरों को सितम्बर माह की पेंशन समय पर नहीं दी। यूनाइटेड फोरम के संयोजक वी के एस परिहार ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में यूनाइटेड फोरम के बहादुर साथियों ने संगठित होकर राज्य सरकार एवं बिजली कंपनी मेनेजमेन्ट के विरोध में प्रदर्शन किया । जिसके कारण सरकार ने सबसिडी जारी की। सबसिडी जारी होने के कारण बिजली कंपनियों ने अपने पेंशनरों को सितम्बर माह की पेंशन देने की व्यवस्था की । मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फार एप्लाइज एंड इंजीनियर्स सारनी उत्पादन एरिया के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि यह पहला मौका है जब पेंशनरों
का भुगतान 8-10 दिन देरी से किया गया । पेंशन बहाल करने के लिए विधुत मंडल कर्मचारी यूनियन प्रांतीय महामंत्री एवं यूनाइटेड फोरम के उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेल द्वारा सूचित कर समय पर पेंशन भुगतान करे ,भविष्य में इस घटना की पुनरावृत्ति न हो। यूनाइटेड फोरम ने नियमित कार्मिकों को मंहगाई भत्ता देने के साथ ही,पेंशनरों को भी 34% मंहगाई राहत देने की मांग की है। फोरम ने कंपनी मेनेजमेन्ट ओर राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि समय रहते कार्मिकों के साथ उचित मांगो का समाधान नहीं किया तो, फोरम के संयोजक वी के एस परिहार के नेतृत्व में आन्दोलन किया जाएगा ।