कर्मकार मजदूरों से अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील
भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न
बैठक में तहसील स्तरीय कार्यकारिणी हुई घोषित

बैतूल। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर संघ की तहसील स्तरीय बैठक रविवार को आठनेर में संपन्न हुई। भवन निर्माण मजदूर संघ के मिरचंद साहू उमेश घोरसे ने बताया बैठक में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाबराव गायकवाड,
भवन निर्माण के कार्यकारी अध्यक्ष रूपलाल गोहे, महामंत्री मीरचंद साहू, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कनेरे, सुनील आजाद, राजू साहू, गफ्फार काजी उपस्थित हुए। विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया ने भवन निर्माण के कार्य करने वाले सभी मजदूरो को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें कहा कि वह अधिक से अधिक अपने पंजीयन करवाएं
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड ने संगठन के विस्तार एवं संगठन के बारे में सभी को विस्तृत रूप से जानकारी दी। भवन निर्माण एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मजदूरों से अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील व पंजीयन की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस अवसर पर तहसील स्तरीय भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मजदूर संघ की कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें उमेश घोरसे को अध्यक्ष एवं अशोक कनेरे को कार्यकारी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सागर गोलर सोनू बोरवाल कोषाध्यक्ष अलकेश दोड़के सदस्यों में अन्नू, उत्तम मानकर, किशोर इवने, उमेश निहे, राजेश पंडाग्रे, पप्पू पोटफोड़े, अश्विन बारस्कर, सलमान शाह सहित सैकड़ों भवन निर्माण मजदूर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित हुए