बुजुर्गों हेतु अपना आश्रय केयरटेकर सेंटर ग्राम भारती महिला मंडल

सारणी। बुजुर्गों का जीवन आज के युग मैं सोचनीय विषय है, चाहे वह अमीर हो या साधारण परिवार तथा गरीब परिवार हो अपने अंतिम पड़ाव मैं संघर्ष मय होता जा रहा है। क्योंकि आजकल परिवार छोटे होते जा रहे हैं ,तथा समय की व्यस्तता है, जिससे बुजुर्ग अपने आप में अकेलापन महसूस करते हैं,
बुजुर्ग मिलकर अपनी बातें अन्य चर्चा एक दूसरे के साथ करें, इसलिए ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा हमारा आश्रय केयर टेकर सेंटर में समय समय पर आकर अपना मनोरंजन स्वास्थ्य संबंधित केयर आवश्यकता की पूर्ति जिसके लिए कई ऐसे बुजुर्ग होते हैं। जिनकी बातें घर मेंअनसुनी कर दी जाती है। ऐसा नहीं घर में वह आवश्यकता पूरी नहीं हो सकती जैसे चप्पल ,दुपट्टा, चश्मे की फ्रेम टूट जाना है। हमारा आश्रय केयर टेकर सेंटर बुजुर्गों की यह छोटी-छोटी आवश्यकता कि पूर्ति स्वास्थ्य हेतु केयर सेंटर में लेक फूड मशीन एवं कायाकल्प मशीन द्वारा वृद्धों के शरीर में होने वाले दर्द दूर होने पर शरीर में राहत मिलने से बुजुर्ग महिला पुरुष दिल से धन्यवाद देती है। यहा आकर अपना समय एक दूसरे से मन की बात मनोरंजन हंसी मजाक करते हैं। जिससे वह अपने आप को अत्यधिक खुश महसूस करते हैं। संस्था द्वारा इनका मनोबल बढ़ाया जाता है ,तथा खुश रखने का हर संभव प्रयास किया जाता है।