वार्षिक उत्सव का हुआ समापन, विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार।
सारणी। स्थानीय आदर्श गायत्री विद्यापीठ में विगत 3 दिनों से जारी वार्षिक उत्सव का समापन पुरस्कार वितरण कर हुआ। इस अवसर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं खो-खो, कबड्डी, जलेबी दौड़,
चित्रकला विज्ञान प्रदर्शनी तथा सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि किशोर बरदे नगर पालिका अध्यक्ष तथा पी जे शर्मा वरिष्ठ बीजेपी सदस्य ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि पुरस्कार के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ-साथ सभी स्तर पर योग्यता अर्जित कर विद्यालय , नगर और माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए । कार्यक्रम के अंत में शिक्षण समिति अध्यक्ष जे डी कवड़कर ने सभी आमंत्रित अतिथियों,शिक्षण समिति सदस्यों, गायत्री परिवार सदस्यों शिक्षक शिक्षिकाओ तथा प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से सहयोग करने वाले परिजनों के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जगदीश पवार उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद सारणी, नागेन्द्र निगम मण्डल अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी श्री अरविंद सोनी, श्याम मदान, ललन यादव, सी एम बेले, माथुर सिंह रघुवंशी शिक्षण समिति सचिव किशोर सोनी, सुंदरलाल बत्रा, घनश्याम नरवरे, दीपक मलैया, संदीप आरसे, अजय कोष्टि प्राचार्य जी एस ठाकुर, प्रधानपाठक ए एस नगदे शिक्षक शिक्षिकाए गणमान्य नागरिक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।