सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक उत्सव बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया
सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ए के एस राठौर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सतपुड़ा ताप गृह श्री प्रदीप राणा बी सी ए श्री दिनेश जी मिश्रा अध्यक्ष सतपुड़ा शिक्षा समिति श्रीमती सरिता झरबड़े संकुल
प्राचार्य बॉयस हाई सेकेंडरी स्कूल सारणी श्री यशवंत बराठे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं किशोर जी बिर्दे नगर पालिका अध्यक्ष सारणी के आतिथ्य में रंगमंच का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें 156 भैया बहनों ने नृत्य नाटक भाषण गीत आदि के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किए आकर्षक की झांकी गरबा एवं पंजाबी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे नाटक में लालच बुरी बला है एवं संस्कारों का महत्व के नाटक के माध्यम से अच्छी प्रस्तुति बच्चों ने प्रस्तुत की नगर से 400 संख्या में समाज जन अभिभावक उपस्थित हुए अंत में कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के तरुण भारती के अध्यक्ष अभय तोमर उपाध्यक्ष यस टैगोर ने किया संचालन की नगर में सराहना की गई अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर सचिव श्री योगेंद्र ठाकुर श्री नरेंद्र गुर्जर सुश्री सरिता तिवारी आदि लोगों ने किया कार्यक्रम का आभार विद्यालय की दीदी श्रीमती प्रिया सहारे दीदी ने किया चाय अल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया