नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न  लाल सलाम से गूंजा परिसर

RAKESH SONI

नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न 

लाल सलाम से गूंजा परिसर

आमला। नेशनल रेलवे मजदूर युनियन आमला आर एल शाखा एवं मुख्य शाखा का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 28/2/23 को नेशनल रेलवे मजदूर युनियन आमला आर एल शाखा के प्रागंण में विधीवत सम्पन्न हुआ सभा का आरंभ छत्रपति शिवाजी महाराज एवं परम पूज्य बाबा साहेब अम्बेडकर जी को स्मरण कर किया गया सभा के

विशिष्ट अतिथि हमारे पुर्व मुख्यालय कार्यकारी अध्यक्ष वी.के पालिवाल आमला के मुख्य कर्मीदल नियत्रक ए. के.जैन की उपस्थिति में समपन्न हुआ शाखा सचिव कामरेड वाय आर धोटे एवं मुख्य शाखा के सचिव कामरेड एम. के ठेपे द्वारा सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे सभा में उपस्थित सभी कामरेड साथियों ने ध्वनि मत से पास किया दोनों शाखा के कोषाध्यक्ष कामरेड एस के गुप्ता एवं* *कामरेड डी.के.सागरे ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ! कामरेड वाय आर धोटे द्वारा कर्मचारियों के हितार्थ वर्ष में किये गये कार्यो का ब्यौरा सभा के समक्ष रखा मुख्य शाखा के सचिव कामरेड एम. के ठेपे द्वारा भी वर्ष में शाखा के द्वारा किये कार्यो को ब्योरा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का सकल्प लिया उपस्थित कामरेड साथियों को न्यु पेशंन स्कीम रद्द कर पुरानी पेशंन लागू करने के लिए युवा साथियों को*अपनी सहभागिता बढाने की अपील की हमारे इजिनियरिगं के साथियों को हो रही समस्या पर चर्चा की गई रंनिग कर्मचारियों की समस्या को लेकर दिनांक 3/2/23 को एक विशाल धरना का आयोजन किया गया है जिसमें अधिक से अधिक सख्या में उपस्थित रहने की अपिल की गई सभा में सेकड़ो की संख्या में कामरेड उपस्थित थे!

कर्मचारियों के हितैषी एक मात्र संगठन नेशनल रेलवे मजदूर युनियन

एक ही नाम एक ही नारा

एन. आर. एम. यु. है हमारा, के गगन भेदी नारे से गुंजायमान हुआ।नेशनल रेलवे मजदूर युनियन आमला आर एल शाखा एवं मुख्य शाखा युवा सचिव अंकुश सोनी और हमारे कामरेड राजेश कोशे राजू महोबे संजय नारे प्रितेश मालवीय कृष्णकांत शर्मा अजय अड़लक शेक शफी प्रदीप सिसोदिया संतोष डोंगरे पंकज धोटे सहित सभी यूनियन के पदाधिकारियों और रेल कर्मचारी साथियों की गौरवमय उपस्थिति में यह अधिवेशन सम्पन्न हुआ।अधिवेशन में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी साथी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन रेल कर्मचारी साथियों के हित में आवाज बुलंद करता आया है और रेल कर्मचारियो के हितार्थ सदैव प्रयत्नशील रहते है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!