अन्ना फाइटर इटारसी ने नव दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब आमला को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई

RAKESH SONI

अन्ना फाइटर इटारसी ने नव दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब आमला को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई

सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के पंद्रवे दिन 3 मैच खेले गए । आज के दिन का पहला मैत्री मैच पत्रकार इलेवन एवम पार्षद इलेवन के बीच खेला गया पार्षद इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्षद इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 67 रन ही बनाए । 68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 63 रन बनाकर यह मैच 4 रन से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैं आकाश प्रधान जिन्होंने गेंदबाजी मे 1 विकेट हासिल किया एवं बल्लेबाजी से 15 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच अन्ना फाइटर इटारसी एवं एनडीसीए आमला के बीच खेला गया अन्ना फाइटर इटारसी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए एनडीसीए

आमला ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 93 रन बनाए 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अन्ना फाइटर इटारसी ने 10 ओवर खेलते हुए 7 विकेट खोकर 94 बनाकर यह मैच 3 विकेट से जीत गई मैन ऑफ द मैच ऋषभ जिन्होंने गेंदबाजी में महत्वपूर्ण चार विकेट हासिल किए एवं बल्लेबाज जिसने 8 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने । आज के दिन का तीसरा मैत्री मैच अन्ना फाइटर इटारसी एवं मिक्स इलेवन डब्लू सी एल पाथाखेड़ा के बीच खेला गया टॉस जीतकर अन्ना फाइटर इटारसी ने बल्लेबाजी

करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 105 रन बनाएं 106 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ने मिक्स इलेवन डब्लू सी एल ने निर्धारित 12 ओवरों में 106 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच जीपी सिंह जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। आज के अतिथी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,इन्द्रेश रघुवशी, जगदीश पवार, महेन्द्र भारती, अमीत सप्रा,दशरथ सिह जाट, प्रमोद गुप्ता, विशाल बतरा,दशरथ सिह जाट, भीम बहादूर थापा,माे० ताज, प्रमोद सिह,विनायक बागड़े, दिलीप भालेराव,ब्रजेश नागर,बीएल धुर्वे, नन्हे चन्द्रवशी, कालिचौरासे,अक्षय जोशी, विलाश चौधरी, छविनाथ भारद्वाज,सिर्दाथ बिहारे,अरुण शर्मा,मिन्टू राजपूत,सन्जू नागले,कैलाश पाटिल,परमानंद बाबरिया,केशर अंसारी,राजेश भारती,माे०रफिक,महेश चन्द्रवशी,पार्षद गणेश महस्की, संदीप झपाटे,मनोज ठाकूर, मनिष धोटे, प्रविण सुर्यवशी, प्रवीण सोनी,आकाश प्रधान ,विट्टू बिनझाड़े, सुनील पाटिल, मुकेश यादव,उपस्थित थे । इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह,सुधा चन्द्रा, खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की, संजीत चौधरी,मिंटू वोहरा, दिलीप विश्वकर्मा, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!