श्री राम जन्म उत्सव समिति द्वारा कुमारी निशा राठौर को 1100 ₹ की राशि भेंट की गई
आमला। श्री राम जन्म उत्सव समिति आमला के द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा में बैतूल जिले की प्रवीण्य सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी निशा राठौर सुपुत्री बंडू जी राठौर का आज सम्मान किया गया छात्रा निशा को श्री राम जन्म उत्सव समिति की ओर से 11 सौ रुपए की नगद राशि उपहार स्वरूप भेंट की तथा श्री राम जन्म उत्सव समिति ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आने वाले भविष्य में छात्रा को आर्थिक रूप से मदद करने की भी घोषणा की है ज्ञात हो कि छात्रा के पिता आर्थिक रूप से कमजोर है तथा हम्माली कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ।इस मौके पर श्री राम जन्मोत्सव समिति के श्री पंजाब राव देशमुख श्री देव राव जी साहू शंकर लाल जी साहू दिनेश राठौर लच्छू राठौर ललित विजयकर सुनील सिक्केवाल रवि साहू जगदीश मोड़क राजेंद्र ढोलेकर दिनेश मोरे राम बाबा यश गुगनानी बंटी राठौर अनिल बत्रा सुनील घोरे गोपाल सोनी रवि सोनी मोहन खरे एवं मुकेश राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।