सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में मनाया स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव।

सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता श्रीनिवास गुरूनाथ के मुख्य आतिथ्य में 2×250 मेगावाट के कंट्रोल रूम में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर सी पी ठुकराल अधीक्षण अभियंता, आनंद कुमार कार्यपालन अभियंता आर समूह,डी पी मिश्रा कार्यपालन अभियंता उपकरण चार,सहायक अभियंता राहुल विश्वकर्मा,अरूण उइके,किफलेन कौसर आशीष मानकर,कपिल बंसोड,राहुल पंडराम,योगेन्द्र ठाकुर,अमित बामने, कनिष्ठ अभियंता लखन भारके,दीपक वर्मा,श्याम प्रताप कोरी,धर्मदास टाडेकर, संयत्र सहायक नंदकिशोर उइके सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements