आमला के लोगो में अपनापन और जनकल्याण का भाव अद्वितीय है :- प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
युवाओं को संदेश देते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि युवा वर्ग स्किल इंडिया से जुड़कर रोजगार के अवसर पाए
आमला। आमला के लोगो मे अपनत्व का जो भाव है वह अद्वितीय है इनके जनकल्याण और सेवा भाव के कहने उक्त आशय के विचार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सेवानिवृत्त एयर वाईस मार्शल ए वी एम,पूर्व एयर आफिसर कमांडिंग ए ओ सी एयर फोर्स स्टेशन आमला ने आज आमला आगमन के दौरान व्यक्त किये।आमला पहुंचने पर आज आमला के लोगो ने भव्य अभिनन्दन किया वही कर्मचारियो ने भी स्वागत किया।बोडखी में पत्रकार बबलू चड्ढा, व्यापारी संघ आमला अध्यक्ष संजय साहू,व्यापारी मंडल बोडखी के प्रमोद हारोडे,समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा ने भव्य स्वागत किया।इसके पश्चात श्रीवास्तव जी आमला की प्रमुख श्री महावीर हनुमान गौशाला पहुंचे यहां पर इन्होंने गौशाला परिसर में घूम कर देखा और मूक पशुओं के प्रति आमला के लोगो का स्नेह देखकर अभिभूत हुए इस अवसर पर श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम कितना भी पढ़ लिख ले कितने भी बड़े ओहदे पर पहुंचे और कितने ही धनधान्य से परिपूर्ण हो लेकिन जब तक हम सेवाभावी न बने सब व्यर्थ है हमे निस्वार्थ भाव से जनकल्याण कार्य मे लगे रहना चाहिए।यहां पर गौशाला के निर्माण कार्य हेतु श्रीवास्तव जी ने ग्यारह हजार रुपये समिति को प्रदान किये।
उल्लेखनीय है कि श्री श्रीवास्तव जी केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्किल डेवलपमेंट इंडिया से भी जुड़े है और इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर कैसे उपलब्ध हो इस प्रकार के कार्यो को करवाने में महती भूमिका निभा रहे है आज बड़ी संख्या में युवा वर्ग भी इनसे मिलने आया युवाओं को प्रेरणा देते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रोजगार के अवसर सरकार उपलब्ध करवा रही आवश्यकता है कि युवा वर्ग स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार प्रारम्भ कर सकता है परंपरागत तरीके से उपलब्ध रोजगार को आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर उसे उन्नत बना सकता है।
आज इस अवसर पर गौशाला परिसर में श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव से मिलने बड़ी संख्या में लोग पहूंचे।आज इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला,डॉ बी पी चौरिया पूर्व बी एम ओ आमला,अनिल पटेल सोनी अध्यक्ष लायन्स क्लब सार्थक आमला,मनोज वाधवा,देवेंद्र राजपूत,पत्रकार दिलीप चौकीकर,मनोज विश्वकर्मा, बाला जैन,खेमचंद मदान,पारितोष विश्वकर्मा,प्रशांत कुमार उल्लास जोशी,हर्ष मिश्रा,अविरल गुप्ता,पूर्वी समेत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।