प्रत्येक बूथ पर 370 मतों की वृद्धि के संकल्प के साथ आमला सारणी विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
आमला सारणी विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लोकसभा प्रभारी भरत सिंह राजपूत ने दिए बूथ प्रबंधन , मत प्रतिशत वृद्धी एवम बूथ जनसंपर्क के मंत्र
आमला। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे है वैसे ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। रणनीतिक रूप से बढ़त लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संगठनात्मक कसावट की शुरुआत कर दी गई है इसी श्रृंखला में भाजपा आमला सारणी विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आमला स्थित विधायक सह कार्यलय में संपन्न हुई।
भाजपा मीडिया प्रभारी गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि वरिष्ट भाजपा नेता एवम लोकसभा प्रभारी भरत सिंह राजपुत, आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के मार्गदर्शन में लोकसभा विस्तारक सोहन सिंह विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े विधानसभा सह संयोजक किशोर बरर्दे जिला महामंत्री कमलेश सिंह जिला महामंत्री सुधाकर पवार जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह भाजपा नेत्री वर्षा गढ़ेकर की उपस्थिति में आहुत चुनाव प्रबंधन समिति सदस्यों की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में विभिन्न व्यवस्थाओं एवम बूथ स्तर पर प्रबंधन के निमित व्यापक कार्ययोजना पर चर्चा एवं क्रियान्वयन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
लोकसभा प्रभारी भरत सिंह राजपुत ने विधानसभा प्रबंधन समिति को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में बैतूल संसदीय क्षेत्र में भाजपा की लगतार विजय श्री के रिकार्ड को न सिर्फ बरकरा रखना है बल्कि बूथ पर लाभार्थी संपर्क अभियान, बूथ विजय अभियान एवम संगठनात्मक गतिविधियों को पूर्ण समर्थ के साथ सतत् निर्वहन कर चुनावों में एतिहासिक मतों से विजय प्राप्त करना है। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी राजपुत ने आगामी दिनों में त्रीस्तरीय संगठनात्मक प्रवास एवम जनसंपर्क कार्यकर्म की रूपरेखा पर मार्गदर्शन देते हुए चुनाव पूर्व बूथ प्रबंधन के लिए आवश्यक बिंदुओ की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । एवम जनसंपर्क के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग विशेषकर नव मतदाता बंधुओ से सम्पर्क कर प्रत्येक बुथ पर 370 मतों की वृद्धि का संकल्प दिलाया।
विधायक का पूर्ण समर्पण के लिया आवाहन
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा कि सम्पूर्ण देश ,विशेषकर मध्यप्रदेश का प्रत्येक जन मानस , भाजपा की गरीब कल्याण को समर्पित अंत्योदय केंद्रिय , लोककल्याणकारी योजनाओ के धरातल पर क्रियान्वयन एवम उससे प्राप्त लाभ से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए संकल्पित एवं उत्साहित है। हम सभी कार्यकर्ताओ को आगामी एक माह तक पूर्ण शक्ति एवम समर्थ के साथ चुनाव रूपी यज्ञ में संगठनात्मक कार्यों एवम समर्पण की आहुति दे कर 4 जून को विजय श्री रूपी फल प्राप्त करना है एवम बैतूल लोकसभा से एक कमल का फूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेट करना है ।
प्रभारियों का बूथ प्रबंधन एवम जनसंपर्क कौशल पर जोर
विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े ने अपनें सम्बोधन में शक्ति केंद्र पर पंच परमेश्वर एवं बूथ समिति पन्ना समिति सदस्यों को सक्रिय करने एवम बूथ पर करणीय कार्यों की जानकारी दी एवं पिछले चुनावो में हारे बूथों पर विशेष ध्यान दे का आग्रह किया।
लोकसभा विस्तारक सोहन सिंह ने चुनाव प्रबंधन एवम जनसंपर्क कौशल के आवश्यक अवयवों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि , हम सभी को बूथ पर अपने कार्यों का दक्षतापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित कर बुथ पर मत वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त करना है । सह प्रभारी किशोर बरर्दे ने चुनाव प्रबंधन समिति सदस्यों को विभिन्न दायित्वों की जानकारी दी ।
महामंत्री गणों ने कि संगठनात्मक कार्यों कि चिंता
जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने
बूथ विजय अभियान के माध्यम मतदाता संपर्क एवम युवा संवाद के माध्यम से नव मतदाता को जोड़ने पर जोर दिया ,तो जिला महामंत्री सुधाकर पवार ने लाभार्थी जनसंपर्क अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक लाभर्थियों से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करना है । जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर ने संचालन एवम आभार व्यक्त किया।
आमला सारणी विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लोकसभा प्रभारी भरत सिंह राजपुत, आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे विस्तारक सोहन सिंह जिला महामंत्री कमलेश सिंह सुधाकर पवार विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े विधानसभा सह संयोजक किशोर बरर्दे रंजीत सिंह वर्षा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर गणेश यादव वरिष्ठ नेता जिला मंत्री भगवंत सिंह सुधाचंद्रा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख यशवन्त यादव नागेंद्र निगम यदुराज सिंह रघुवंशी , मोहन मोरे, किसन सिंह रघुवंशी, हरी यादव , अशोक नागले महेश मस्कोले जगदीश पंवार समेत आमला सारणी विधानसभा के चुनाव संचालन समिति सदस्य गण उपस्थित रहे।