आमला पुलिस ने अवैध गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा कंटेनर में भरे हुए थे 32 नग गोवंश आरोपी तस्कर कंटेनर छोड़ भागे

RAKESH SONI

आमला पुलिस ने अवैध गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा

कंटेनर में भरे हुए थे 32 नग गोवंश आरोपी तस्कर कंटेनर छोड़ भागे

आमला। दिनांक 12/07/2023 पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बैतूल में अवैध गोवंश तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है

इसी के तारतम्य में थाना आमला अंतर्गत ग्राम ससुंदरा चेक पोस्ट में कंटेनर क्रमांक UP70GT2423 जो भोपाल से नागपुर की तरफ जा रही थी जिसमे लगभग 32 गोवंश पकड़ाए है जिसमे आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं जिसे त्रिवेणी गौशाला के लिए रवाना किया , आमला पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, कंटेनर की सफलतापूर्वक पीछा एवं घेराबंदी करने में एएसआई पहलाद तिलबरिया, एएसआई मूलचंद, प्रधान आरक्षक आलोक पटेल, प्रधान आरक्षक नीलेश , आरक्षक रोहित महत्वपूर्ण भूमिका आधा की ,

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!